केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले, प्राकृतिक खेती पर 2481 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले, प्राकृतिक खेती पर 2481 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार

नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि प्राकृतिक खेती के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. जिसके दायरे में करीब 1 करोड़ किसान आएंगे.

राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार प्राकृतिक खेती पर 2481 करोड़ रुपए खर्च करेगी. कैबिनेट की PAN 2.0 को मंजूरी मिल गई है. PAN 2.0 पूरी तरह ऑनलाइन होगा. G-20 की तर्ज पर 20 स्टार्टअप होगा.

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है क्योंकि इसके पहले संस्करण में कोई स्थानीय भाषा की अवधारणा नहीं थी, 30 ऐसे नवाचार केंद्र खोले जाएंगे जो स्थानीय भाषा में काम करेंगे. युवाओं के लिए वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन होगा. हम सभी जानते हैं कि शोध के लिए - उच्च गुणवत्ता वाले प्रकाशनों की आवश्यकता होती है जो बहुत महंगे होते हैं और इसलिए पीएम ने इसे एक नए रूप में बदल दिया है. 

सभी विश्वविद्यालय अपने संसाधनों को साझा करेंगे - सभी विश्व प्रसिद्ध जर्नल लाए जाएंगे, उनका सब्सक्रिप्शन लिया जाएगा और फिर देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों को उपलब्ध कराया जाएगा. इस पर लगभग 6,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि कैबिनेट बैठक में रेलवे की 3 बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. मनमाड-जलगांव चौथी लाइन- 160 किमी मार्ग, इससे हर साल 8 करोड़ लीटर डीजल की बचत होगी.