श्री सांवलियाजी मंदिर के भंडार से 3 दिनों में 22 करोड़ से ज्यादा निकले, पहले राउंड में निकले थे 12 करोड़ 10 लाख रुपए

श्री सांवलियाजी मंदिर के भंडार से 3 दिनों में 22 करोड़ से ज्यादा निकले, पहले राउंड में निकले थे 12 करोड़ 10 लाख रुपए

चित्तौड़गढ़: श्री सांवलियाजी मंदिर के भंडार से 3 दिनों में 22 करोड़ से ज्यादा निकले है. तीसरे राउंड की काउंटिंग पूरी, 5 करोड़ 47 लाख से अधिक की गिनती हुई. तीनों राउंड मिलाकर 22 करोड़ 30 लाख 85 हजार कुल राशि पहुंची है. पहले राउंड में 12 करोड़ 10 लाख रुपए निकले थे. 

दूसरे राउंड में 4 करोड़ 73 लाख 60 हजार की काउंटिंग हुई. राजभोग आरती के बाद तीसरे राउंड की गिनती शुरू हुई. सीसीटीवी निगरानी में पारदर्शी तरीके से पूरी प्रक्रिया हुई. सोमवार को अगले राउंड की काउंटिंग में दान राशि बढ़ने की संभावना है.