VIDEO: बाबा बागेश्वर पर पदयात्रा के दौरान हमला, मोबाइल फेंका, पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के चेहरे पर लगा मोबाइल

नई दिल्ली: बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर पदयात्रा के दौरान हमला हुआ है. पदयात्रा में बाबा बागेश्वर पर मोबाइल फेंका गया. मोबाइल पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के चेहरे पर लगा. आपको बता दें कि बाबा बागेश्वर पर किसी ने मोबाइल फेंक दिया जो आकर बाबा के गाल पर लगा. इसके बाद बाबा बागेश्वर धाम ने कहा कि किसी ने मोबाइल उन्हें फेंककर मारा, हमें मोबाइल मिल गया.

बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर झांसी में हमला हुआ है. उन पर हिन्दू एकता पदयात्रा निकालने के दौरान हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक, झांसी से ओरछा उनकी पदयात्रा निकाली जा रही थी. तभी फूलों के साथ में उन पर मोबाइल फेंका गया. 

धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा को लेकर पहले भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट कर चुकी हैं.बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा एक दिन पहले ही यूपी में प्रवेश की है. उत्तर प्रदेश के झांसी के देवरी गांव में उनका जबरदस्त स्वागत किया गया.