जयपुर: 15 फरवरी से अयोध्या जाना और भी आसान हो जाएगा. अयोध्या में जब से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है तब से अयोध्या जाने का श्रद्धालुओं में जमकर उत्साह देखा जा रहा है.
तो वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी सौगात देते हुए अयोध्या के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने का फैसला किया है. इस दौरान 15 फरवरी से सभी संभाग मुख्यालयों से अयोध्या के लिए सीधी रोडवेज बस सुविधा शुरू होगी. और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 15 फरवरी को जयपुर से अयोध्या के लिए जाने वाली रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
जयपुर से अयोध्या के लिए बस का टाइम टेबल
जयपुर से अयोध्या के लिए प्रतिदिन शाम को 6:20 पर AC स्लीपर बस जयपुर के सिंधी कैंप से अयोध्या के लिए जाएगी. यह बस सुबह 8:00 बजे अयोध्या पहुंचेगी. इसके बाद यही बस वापस शाम को 4:30 बजे अयोध्या से चलकर सुबह 7:00 बजे जयपुर पहुंचेगी.
#Jaipur: 15 फरवरी को मुख्यमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
— First India News (@1stIndiaNews) February 9, 2024
जयपुर से अयोध्या के लिए जाने वाली रोडवेज बस को करेंगे रवाना, उसी दिन से नियमित शुरू होगी बस सेवा...@BhajanlalBjp @RajGovOfficial @parmarshivendra pic.twitter.com/zOZM6m5Ta5