Uttar Pradesh: घने कोहरे के कारण बस और ट्रक की टक्कर, 18 यात्री घायल

Uttar Pradesh: घने कोहरे के कारण बस और ट्रक की टक्कर, 18 यात्री घायल

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के चलते शनिवार सुबह रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में बस में सवार 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस. आनंद ने बताया कि घटना थाना खुटार अंतर्गत एक इलाके में हुई. उन्होंने बताया कि बस शाहजहांपुर से पलिया जा रही थी. अधिकारी ने बताया कि कोहरा अधिक होने के कारण दृश्यता घटने से दुर्घटना हुई.

एंबुलेंस से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा:
एसपी ने बताया कि घटना में ट्रक चालक समेत बस में बैठे 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा. उन्होंने बताया कि घटना में दोनों वाहनों के चालक भी घायल हुए हैं जिन्हें यहां मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक एस आनंद एवं जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह भी पहुंचे. सोर्स-भाषा