दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा, 5 फरवरी को होगा मतदान, 8 फरवरी को आएंगे नतीजे, जानिए पूरी अपडेट  

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी. दिल्ली में 5 फरवरी को  विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव होंगे. आम आदमी पार्टी (AAP), भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. 10 जनवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाते रहें. युवा लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाते रहें. लोकसभा चुनाव में नया रिकॉर्ड बना है. मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में भी लोकतंत्र मजबूत होता रहेगा. 

पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता -चुनाव आयोग:
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है. परिणाम के आधार पर प्रक्रिया पर सवाल नहीं है. प्रक्रिया के तहत वोटर के नाम हटाए या जोड़े जाते है.राजनीतिक दलों की सहमति से ही वोटर लिस्ट अपडेट होती है. चुनाव आयोग ने कहा कि ड्राफ्ट दल की 2-2 कॉपी हर दल को दी जाती है.चुनाव आयोग नाम सुधार कराने का मौका देता है. दलों को भी आपत्ति दर्ज कराने का मौका चुनाव आयोग देता है.

युवा लोकतंत्र में भागीदारी निभाएं: 
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि युवा लोकतंत्र में भागीदारी निभाएं है. लोकसभा चुनाव में नया रिकॉर्ड बना. जल्द ही देश में 1 अरब वोटर्स होंगे. नए साल में पहली बारी दिल्ली की. दिल्ली में बड़े पैमाने पर वोटिंग की उम्मीद है. हमें उम्मीद है कि दिल्ली दिल से वोट करेगी. वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगे. EVM पर भी आरोप लगाए गए. वोटर लिस्ट से नाम काटने की शिकायत की गई. इलेक्टोरल रोल में गड़बड़ी की शिकायत की गई. 2020 से अब तक 30 राज्यों के चुनाव हुए. सवालों का जवाब देना हमारी जिम्मेदारी है.

EVM में अवैध वोट की संभावना नहीं:
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि EVM पर उठे सवालों का जवाब देना भी जरूरी है. EVM स्ट्रॉन्ग रूम में निगरानी में होती है. EVM में अवैध वोट की संभावना नहीं है. EVM में वायरस या बग नहीं आ सकता है. कोर्ट ने कहा-EVM हैक नहीं हो सकती. EVM में छेड़छाड़ के आरोप निराधार है. EVM फूलप्रुफ डिवाइस है. EVM चुनाव का सबसे सुरक्षित तरीका है. 

चुनाव आयोग ने जारी की थी फाइनल वोटर लिस्ट:
इससे पहले सोमवार को चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी की थी. दिल्ली में इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स होंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है. आपको बता दें कि 70 विधानसभा सीटों के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव होंगे. इसके लिए सभी पार्टियों ने अपने अपने प्र​त्याशियों की घोषणा कर दी है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने अपने अपने प्रत्याशी घोषित कर रहे हैं.