सुधांशु त्रिवेदी ने AAP पर साधा निशाना, कहा- भ्रष्टाचार के स्मारक की असलियत लोगों के सामने आ रही

सुधांशु त्रिवेदी ने AAP पर साधा निशाना, कहा- भ्रष्टाचार के स्मारक की असलियत लोगों के सामने आ रही

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सुधांशु त्रिवेदी  दिल्ली सीएम हाउस विवाद को लेकर AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के स्मारक की असलियत तार-तार होकर लोगों के सामने आ रही है. 

आज जो घटनाक्रम सामने आ रहा है और आप सांसद संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज जो चरित्र दिखा रहे हैं, वे चाहे कुछ भी कर लें, अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार के संग्रहालय, शीश महल को नहीं बचा पाएंगे. आज उन्होंने जो कुछ भी किया है, वह अराजकता का स्पष्ट प्रदर्शन है.

आज पीडब्ल्यूडी मंत्री सीएम आवास के बाहर खड़े होकर अपनी सारी बातें कह रहे हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अगर उनके दावों में थोड़ी भी सच्चाई होती तो वे एमसीसी लागू होने का इंतजार क्यों करते? कल सब कुछ उनके हाथ में था. क्या यह उनकी मजबूरी है या अवसरवादिता, दिल्ली की जनता साफ देख सकती है. 

 

जिस तरह से वे सरकारी कर्मचारियों को धमका रहे हैं, वह दिल्ली और केंद्र दोनों के कर्मचारियों का अपमान है. यह उनके अराजक व्यवहार के अनुरूप है, जिसके तहत उन्होंने दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ-साथ अपने ही सांसद पर हमला किया है.