मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- राजस्थान की जनता को विपक्ष के नेताओं की बातों पर विश्वास नहीं

मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- राजस्थान की जनता को विपक्ष के नेताओं की बातों पर विश्वास नहीं

जयपुर: कांग्रेस नेताओं के आरोपों पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का दिमाग पंक्चर और लीक हो गया है. उनको अपने राज की बातें याद नहीं आती. जब हर तीसरे दिन पेपर लीक होता था. हमारी पुलिस ने मुस्तैदी से काम करके पेपर लीक गिरोह पर कार्रवाई की है.

पेपर लीक करने से पहले दबोच कर सलाखों में पहुंचाया है. कांग्रेस सरकार में बसों में पेपर सॉल्व होते थे. कांग्रेस नेताओं की पेपर लीक माफियाओं पर ही मेहरबानी थी. SI भर्ती परीक्षा रद्द करने के सवाल पर मंत्री बेढम बोले कि मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. इस पर बोलने पर मैं सक्षम नहीं हूं.

संगठनात्मक चुनाव को लेकर मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि यह चुनाव नहीं हमारे संगठन का पर्व है. बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. इसलिए कार्यकर्ता अपनी बात कहने के लिए नेताओं के पास पहुंचते हैं. आम सहमति से कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी. संगठन को आगे बढ़ने का कार्य किया जा रहा है.

तबादलों को लेकर मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि कर्मचारियों की अलग-अलग तरह की परिवेदनाएं आ रही हैं. परिवेदनाओं पर विचार करके उचित तरीके से कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा ताकि सरकार की योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो सके. सरकार प्रशासनिक पर फेरबदल करती रही है.

 

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. जनता ने कांग्रेस को सिरे से खारिज किया है. राजस्थान की जनता को विपक्ष के नेताओं की बातों पर विश्वास नहीं है. उपचुनाव में विपक्ष को जनता ने नकार दिया है. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने जनता को गुमराह करने की कोशिश की है. उन नेताओं का गुरुर तोड़ने का काम जनता ने किया है.