अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा में चूक, एक युवक चश्मे में लगे कैमरे से खींच रहा था फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा में चूक, एक युवक चश्मे में लगे कैमरे से खींच रहा था फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. मंदिर के अंदर की फोटो खींचने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह अपने चश्मे में लगे कैमरे से छिपकर मंदिर की फोटो ले रहा था. 

पुलिसकर्मियों ने उसे फोटो खींचते हुए पकड़ लिया है. अब खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें कि एक शख्स अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुंचा था. उसने कैमरों वाला चश्मा भी लगा रखा था. 

उसने मंदिर परिसर के सभी चेकिंग प्वाइंट को पार कर लिया था, लेकिन सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ नहीं पाए. लेकिन बाद में जब वह मंदिर के अंदर जाकर फोटो खींच रहा था तभी एक पुलिसकर्मी ने उसे देख लिया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

 

गौरतलब है कि अयोध्या में स्थित राम मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था काफी ज्यादा मजबूत है. उत्तरप्रदेश सरकार ने राम मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) के हाथ में दे रखी है.