16वीं राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण से होगी सत्र की शुरुआत

16वीं राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण से होगी सत्र की शुरुआत

जयपुर: 16वीं राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा. सत्र की शुरुआत राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण से होगी. सुबह 11 बजे राज्यपाल बागड़े अपना पहला अभिभाषण पेश करेंगे. इसी दिन विधानसभा में BSC की बैठक आयोजित की जाएगी. 

BSC की बैठक में सत्र का आगे का कार्यक्रम तय किया जाएगा. 3 फरवरी से 6 फरवरी तक सदन में अभिभाषण पर बहस होगी. 6 फरवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सदन में इस बहस का जवाब देंगे. फरवरी के दूसरे सप्ताह में राज्य का बजट पेश किया जा सकता है. 

सत्र बुलाने की फाइल कैबिनेट से मंजूरी के बाद राजभवन पहुंच चुकी है. राज्यपाल की मंजूरी के बाद सत्र बुलाने की अधिसूचना जारी होगी.  इसके साथ ही सभी विधायकों को औपचारिक सूचना भेजी जाएगी.

बता दें की भजनलाल सरकार का पिछला सत्र 6 अगस्त 2024 को खत्म हुआ था. विधानसभा का सत्र 6 माह के अंदर बुलाना अवश्यक होता है. इसलिए फरवरी तक सत्र बुलाना सरकार के लिए जरूरी है. वहीं इस सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस सत्र में विपक्ष सरकार को बिजली संकट, किसानों के मुद्दे, और सरकार के हालिया फैसलों पर घेरगी.