चंदन गुप्ता हत्याकांड में बड़ा फैसला; NIA कोर्ट ने 28 लोगों को दिया दोषी करार, कल होगा सभी दोषियों को सजा का ऐलान

चंदन गुप्ता हत्याकांड में बड़ा फैसला; NIA कोर्ट ने 28 लोगों को दिया दोषी करार,  कल होगा सभी दोषियों को सजा का ऐलान

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के कासगंज में वर्ष 2018 के चंदन गुप्ता हत्याकांड में NIA कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए 28 लोगों को दोषी करार दे दिया है. वहीं 2 आरोपियों को बरी कर दिया गया है. NIA कोर्ट शुक्रवार को सभी दोषियों को सजा का ऐलान करेगा.

बता दें कि 26 जनवरी 2018 को उत्तर प्रदेश के कासगंज में को तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या की गई. इस हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी तीन भाइयों वसीम, नसीम, सलीम के साथ 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था. 

हालांकी बाद में कई लोग छूट गए. लेकिन आज NIA कोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुनाते हुए इस हत्याकांड में शामिल 28 आरोपियों को दोषी पाया. साथ ही दो आरोपियों को बरी कर दिया है. अब कल यानि 3 जनवरी को सभी दोषीयों को सजा का ऐलान होगा.