VIDEO: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर राजस्थान कैडर से 21 IAS, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान कैडर से कुल मिलाकर 21 IAS केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. अभी तक की कई सरकारों में यह संख्या सबसे ज्यादा मानी जा रही है. दिलचस्प यह है कि न सिर्फ राजस्थान कैडर के IAS की केंद्र में प्रतिनियुक्ति हो रही है बल्कि वे वहां पर ARD,खाद्य, वित्त मंत्रालय के अधीन राजस्व विभाग,वन,संस्कृति विभाग से लेकर कैबिनेट सचिवालय तक में अहम जिम्मा संभाले हुए हैं. हाल ही में 1991 बैच के राजस्थान कैडर के IAS सुधांश पंत को 31 जुलाई के बाद बिहार कैडर के आई ए एस राजेश भूषण के रिटायर्ड होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव का जिम्मा मिलेगा. दरअसल केंद्र में राजस्थान कैडर के इक्कीस आई ए एस तैनात हैं और  ज्यादातर अधिकारी बड़े ओहदे या अच्छे विभाग में अपनी अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

रजत मिश्र: 

1992 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस रजत अभी केंद्रीय वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलात विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं. अब वे प्रमोट होकर केंद्रीय फर्टिलाइजर विभाग में सचिव बना दिए गए हैं.

वी श्रीनिवास:
1989 बैच के आईएएस केंद्रीय प्रशासनिक सुधार विभाग और जन अभियोग निराकरण में सचिव हैं.

रोहित कुमार सिंह:
1989 बैच के आईएएस रोहित कुमार सिंह केंद्रीय उपभोक्ता मामलात विभाग में सचिव हैं.

संजय मल्होत्रा:
1990 बैच के आईएएस संजय मल्होत्रा केंद्र में वित्त मंत्रालय के अधीन राजस्व विभाग में सचिव हैं.

तन्मय कुमार:
1993 बैच के आईएएस कुमार केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं.

आलोक:
1993 बैच के आईएएस आलोक केंद्र में गृह मामलात विभाग मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में अतिरिक्त सचिव हैं

रोली सिंह:
1994 बैच की आईएएस रोली सिंह केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं.

राजीव सिंह ठाकुर:
1995 बैच के आईएएस राजीव सिंह ठाकुर केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के अधीन उद्योग  और आंतरिक व्यापार प्रोत्साहन विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं.

मुग्धा सिन्हा:
1999 बैच की आईएएस मुग्धा सिन्हा केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं.

रोहित कुमार:
1997 बैच के आईएएस रोहित कुमार केंद्रीय कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव हैं.

सिद्धार्थ महाजन:
2003 बैच के आईएएस सिद्धार्थ महाजन लोकसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव हैं.

देबाशीष पृष्टि:
2000 बैच के आईएएस देबाशीष  ब्रुसेल्स में भारतीय दूतावास में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर राजस्थान कैडर के 21 आईएएस की  संख्या हाल के सालों में सबसे ज्यादा मानी जा रही है. इनमें से हालांकि आनंदी अपनी प्रतिनियुक्ति अवधि जल्द समाप्त करके मूल राजस्थान कैडर में जल्द लौट रही हैं.