VIDEO: संविधान दिवस पर पीसीसी में संगोष्ठी आयोजित, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर लगाए आरोप, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: संविधान दिवस के मौके पर आज जयपुर शहर कांग्रेस की तरफ से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विचार गोष्ठी एवं सभा का आयोजन किया. गोष्ठी को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आज देश का संविधान खतरे में है और घर में बैठकर इसकी रक्षा नहीं की जा सकती. जूली ने कहा कि हम सभी को जनता को संविधान के बारे में समझाना होगा, तभी यह मजबूत होगा. इस मौके पर जूली ने निकायों में प्रशासक लगाने की आलोचना की और साथ ही ईवीएम की जगह बैलेट से चुनाव कराने की मांग उठाई. 

संविधान दिवस के मौके पर आज प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर सभी जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. जयपुर शहर कांग्रेस की तरफ से पीसीसी मे संगोष्ठी का आयोजन हुआ.  इस कार्यक्रम में जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीना, विधायक रफीक खान, आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष बीएम शर्मा, पीसीसी संगठन महासचिव ललित तूनवाल, पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता सत्येंद्र सिंह राघव सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. मुख्य वक्ता बीएम शर्मा ने इस मौके पर भारतीय संविधान के निर्माण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से यह देश की आत्मा है. वहीं विधायक रफीक खान व उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीना ने भी मौजूदा परिस्थितियों में देश के संविधान को मजबूत करने पर बल दिया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मौके पर कहा कि घर में बैठने से संविधान की रक्षा नहीं होगी. उन्होंने कहा कि देश में संविधान को लगातार कमजोर किया जा रहा है. संविधान की प्रतियां जलाने वालों के साथ आज बीजेपी खड़ी हुई है. वहीं निकायो में प्रशासक लगाए जाने पर जूली ने कहा कि यह संविधान की मूल भावना के खिलाफ है. सरकार समय पर चुनाव कराने की बजाय प्रशासक लगाकर संविधान को ही कमजोर कर रही है. उन्होंने ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग उठाई.

संविधान दिवस के मौके पर कांग्रेस ने एक अहम फैसला भी किया है. कांग्रेस पार्टी द्वारा 26 नवम्बर, 2024 से 26 जनवरी, 2025 तक संविधान की रक्षा और इसके सिद्धांतों के प्रति पार्टी के समर्पण हेतु 60 दिवसीय संविधान रक्षक अभियान चलाया जाएगा.  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार सभी जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा संविधान रक्षक अभियान के तहत पॉंच प्रमुख विषयों पर दस दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे.

पांच प्रमुख विषयों पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
1. संविधान और समानता की लड़ाई
2. आरक्षण की रक्षा संविधान की गारंटी
3. भेदभाव का उन्मूलन-संविधान का मुख्य विषय
4. गरीबों के संविधान के विरुद्ध पूंजीवादी सरकार
5. लोकतंत्र और संविधान द्वारा गारंटीकृत स्वतंत्रता को बचाओ

इन विषयों और मुख्य बिंदुओं को जनता के मध्य प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए सभी जिला कांग्रेस कमेटियां अपने-अपने जिलों में रैलियां, घर-घर संपर्क, परिचर्चाओं के माध्यम से अभियान के रूप में प्रमुख कांग्रेसजन तथा संगठन के पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच जाकर वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा उत्पन्न परिस्थितियों को उजागर करेंगी. यह 60 दिवसीय संविधान रक्षक अभियान सभी जिला कांग्रेस कमेटियों चलाया जायेगा.