नई दिल्लीः वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में टीम ने खिताबी मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया और ऑस्ट्रेलिया को हराया है. जहां टीम के लिए एडम मार्करम जीत के हीरो साबित हुए है.
मुकाबले में गत विजेता ऑस्ट्रेलिया ने 282 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने उतरी कल तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका ने दो विकेट खोकर 213 रन बनाए थे. वहीं इस रण में अफ्रीका आज फिर जुटी. जहां टीम के लिए एडेन मार्करम टीम के लिए एक छोर पर डटकर खड़े रहे. हालांकि जीत की दहलीज पर हेजलवुड की गेंद का शिकार हो गए और 136 रन पर आउट हुए.
वहीं टेम्बा बावुमा 66 रन बनाकर आउट हो गए. वियान मुल्डर ने 27 रन बनाए. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स भी ज्यादा नहीं टिके और 8 रन के स्कोर पर वापस लौट गए. डेविड बेडिंघम ने 21 रन बनाए.
मुकाबले में टक्कर के मैच में जीत के लिए मार्करम और बावुमा के बीच लंबी साझेदारी हुई. ओपनर मार्करम ने करियर की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए 8वां शतक लगाया. जो कि जीत के लिए अहम साबित हुए. क्योंकि 1998 से दक्षिण अफ्रीका ने एक भी ICC टूर्नामेंट नहीं जीता था. और ये इंतजार आज टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत कर खत्म किया है.