जयपुरः जयपुर-अजमेर हाईवे पर सड़क हादसा हो गया. जहां एक साथ 3 वाहन भिड़ गए. 2 ट्रेलर और 1 दूध के टैंकर में टक्कर हो गई. भिड़ंत के बाद एक ट्रेलर में आग लग गई. ऐसे में ट्रेलर का चालक और खलासी कैबिन में फंसकर जिंदा जल गए.
बगरू थाना कट पर ये हादसा हुआ. दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लगा गया. सूचना मिलने पर पहुंची दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन ट्रेलर का चालक और खलासी कैबिन में फंसकर जिंदा जल गए. थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी मय जाप्ता मौके पर मौजूद है.
#Jaipur #बगरू: जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक साथ भिड़े 3 वाहन
— First India News (@1stIndiaNews) August 26, 2024
2 ट्रेलर और 1 दूध के टैंकर में हुई टक्कर, भिड़ंत के बाद एक ट्रेलर में लगी आग, ट्रेलर का चालक और खलासी कैबिन में फंसकर...#Accident #RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police pic.twitter.com/t5WMeAyzeT