पोकरण: जैसलमेर जिले के पोकरण के पास नई मंगोलाई गांव में घर के पास बने पानी के गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के चार मासूमो की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम सा मच गया. सभी चार बच्चों को निजी वाहनों की सहायता से पोकरण के राजकीय जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर चारों मासूमों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
मृतक चारों मासूम सगे भाई बहन है. जिसमे दो भाइयों और दो बहनों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक नई मंगोलाई निवासी हजूर खान के चार बच्चे अहमद, मोहम्मद उम्र ,रिजवाना व शहनाज सभी चारों मासूम घर के पिछवाड़े बने पानी के होद के पास खेल रहे थे कि चारों बच्चों के पांव फिसल गए. जिससे सभी चारों बच्चे गहरे पानी में डूब गए.
पानी में डूबने से सभी चारों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पोकरण SDM लाखाराम चोधरी, ASP प्रवीण कुमार,sho छतर सिंह मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे. मामले की जांच में जुट गए है. घटना की जानकारी मिलते ही पार्षद प्रतिनिधि बासित खान सहित शहर के गणमान्य नागरिक राजकीय चिकित्सालय पहुँच परिजनों को ढांढस बंधाया.