जयपुर: ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में नगरीय विकास कर के पेटे आम जनता पर करीब 500 करोड रुपए बकाया चल रहा है. ये राशि 2007 से लेकर 2025 तक की है जो कि निगम में जमा नहीं कराई गई. अब ग्रेटर नगर निगम आम जनता से इसकी वसूली को लेकर वार्ड वाइड कैंप आयोजित कर रहा है. आयुक्त गौरव सैनी भी यूडी टैक्स के पेटे बकाया चल रहे 500 करोड को लेकर खासा गंभीर दिख रहे है. अगर ये 500 करोड निगम कोष में आते है तो निगम में जल्द ही विकास की गंगा बहती हुई दिखाई देगी.
राजस्व वसूली के लिए निगम की ओर से लगाए जा रहे कैम्प:
-1 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक वार्डवार आयोजित किये जा रहे समग्र सर्वे कैम्प
-7 जोन के 14 स्थानों पर आयोजित हों रहे कैंप
-सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हों रहे कैम्प
-राज्य सरकार की ओर से दी गई है छूट
-18 जून से नगरीय विकास कर एवं गृह कर दी रियायतें
यहां आयोजित किए जा रहे समग्र सर्वे कैंप:
मुरलीपुरा जोन:
-वार्ड संख्या 4, 5 में बड़ारणा सब्जीमण्डी शिव मन्दिर के पास
विद्याधर नगर जोन:
-वार्ड संख्या 24 में ब्राह्मण महासभा सेक्टर-4
-वार्ड संख्या 26 में नारायण पार्क सेक्टर 1
झोटवाड़ा जोन:
-वार्ड संख्या 46 में पार्षद कार्यालय, गोकुलपुरा,
-वार्ड संख्या 47 में मार्बल मण्डी चैराहा,गोकुलपुरा
मानसरोवर जोन:
-वार्ड संख्या 68 में जनक पैराडाईज के पास न्यू साँगानेर रोड़
-वार्ड संख्या 69 में पार्षद कार्यालय, सेक्टर 24
सांगानेर जोन:
-वार्ड संख्या 89 में सामुदायिक केन्द्र जोन कार्यालय के पीछे
-वार्ड संख्या 90 में घनश्याम बगरेट स्टेडियम
जगतपुरा जोन:
-वार्ड संख्या 107 में जगतपुरा जोन कार्यालय, नन्दपुरी अण्डरपास
-वार्ड संख्या 108 में पार्षद कार्यालय
मालवीय नगर जोन:
-वार्ड संख्या 128 में अयप्पा मन्दिर पानी की टंकी के पास
-वार्ड संख्या 129 में पार्षद कार्यालय भास्कर पुलिया के नीचे
ग्रेटर नगर निगम में यूडी टैक्स वसूली का जिम्मा प्राइवेट फर्म स्पैरो को दे रखा है, लेकिन नोटिस देने के बाबजूद भी आमजनता पर यूडी टैक्स के पेटे करीब 500 करोड रुपए बकाया चल रहा है. कई संपत्तियां तो ऐसी है जिन्होंने सन 2007 से लेकर 2025 तक का यूडी टैक्स जमा नहीं कराया. हर साल सरकार यूडी टैक्स के ब्याज और मूल राशि पर छूट देती है. लेकिन उसके बावजूद भी कई संपितधारक ऐसे है जो समय पर यूडी टैक्स जमा नहीं कराते.आयुक्त गौरव सैनी ने आमजनता की सहूलियत के लिए वार्डवाइज कैंप आयोजित कराए है, जो कि 1 जुलाई से शूरू हो गए है इन कैम्पो में संपत्ति धारक जाकर अपना यूटी टैक्स जमा करा सकते है. सूत्रों की माने तो इन कैपों के जरिए निगम को पिछले एक सप्ताह में करीब 20 करोड रुपए का यूडी टैक्स प्राप्त हुआ है.
राज्य सरकार की ओर से दी गई है छूट:
-18 जून से नगरीय विकास कर एवं गृह कर दी रियायतें
-30 सितम्बर 2025 तक बकाया नगरीय विकास कर में 100 फीसदी छूट
-एकमुश्त जमा कराने पर यूडी टैक्स के ब्याज एवं शास्ति में 100 प्रतिशत की छूट
-वर्ष 2007 से 2011 तक के बकाया मूल कर में 50 प्रतिशत की छूट
हर साल यूडी टैक्स और अन्य तरह के टैक्सों को जमा कराने के लिए सरकार की ओर से मार्च के माह में छूट दी जाती है, लेकिन इस बार सरकार ने फिर 18 जून से नगरीय विकास कर और हाउस कर जमा कराने के लिए आमजनता को छूट प्रदान की है. अगर संपत्ती धारक की ओर से 30 सितंबर 2025 तक बकाया नगरीय विकास कर एकमुश्त जमा कराया जाता है तो ब्याज और शास्ति पर 100 प्रतिशत की छूट दी गई है. साथ ही वर्ष 2007 से 2025 तक नगरीय विकास कर जमा कराया जाता है तो मूल कर में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. फिलहाल निगम की ओर यूडी टैक्स वसूली के लिए लगाए जा रहे कैम्पों में संपत्ती धारक सरकार की छूटी का लाभ उठा रहे है. यहीं कारण है कि पिछले एक सप्ताह में करोडों रुपए का यूडी टैक्स नगर निगम को प्राप्त हुआ है.