53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हुआ गोवा में रंगारंग शुभारंभ

मुंबई: पूरी दुनिया की बेहतरीन फिल्मों और इसके उत्कृष्ट रचनाकारों को एक बार फिर एक मंच पर लाकर भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 53वें संस्करण का शुभारंभ आज 20 नवंबर को गोवा के पणजी में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ किया गया. राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और एंटरटेनमेंट सोसायटी ऑफ गोवा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस फिल्म फिएस्टा के इस संस्करण में 79 देशों की 280 बेहतरीन फिल्में दिखाई जाएंगी. भारतीय पैनोरमा खंड में प्रविष्टियों की एक विस्तृत श्रृंखला के तहत 25 फीचर और 20 नॉन-फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी.

फिल्मी उत्कृष्टता के इस नौ दिवसीय महोत्सव के लिए शुभ दीप प्रज्ज्वलित करते हुए केंद्रीय सूचना व प्रसारण और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनका विजन हमारे देश के लोगों की प्रतिभा और हमारे जगत की हस्तियों के नवाचार के दम पर फिल्मों की शूटिंग व पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए भारत को सबसे पसंदीदा केंद्र बनाना है. उन्होंने विस्तार से बताया, ‘इफ्फी के लिए मेरा विजन केवल एक आयोजन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इस बात से भी संबंधित है कि इफ्फी का स्‍वरूप उस समय क्या होना चाहिए जब अमृत महोत्सव से अमृत काल में प्रवेश करने के बाद भारत अपनी आजादी के 100वें वर्ष का उत्सव मनाएगा! हमारा लक्ष्य क्षेत्रीय फिल्म महोत्सवों का स्‍तर बढ़ाकर भारत को कंटेंट सृजन, विशेषकर क्षेत्रीय सिनेमा का एक पावरहाउस बनाना है.'

उन्होंने कहा, “आईएफएफआई युवा और स्थापित फिल्म निर्माताओं को अपना नेटवर्क बनाने, अपने विचार पेश करने, आपस में सहयोग करने और सिनेमा की दुनिया से सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्राप्त करने के लिए अद्वितीय अवसर और अभूतपूर्व संभावनाएं प्रस्तुत कर रहा है. सिनेमा किसी भी देश की समृद्ध संस्कृति, विरासत, धरोहर, आशाओं एवं सपनों, आकांक्षाओं, महत्वाकांक्षाओं और सबसे महत्वपूर्ण रूप से इतिहास के किसी विशेष समय में वहां के लोगों की सामूहिक अंतरात्मा के संगम को पेश करता है और तराशता है.”

मंत्री महोदय ने कहा, ‘पहली बार भारतीय, वैश्विक सिनेमा और ओटीटी के भव्य प्रीमियर इफ्फी में आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विश्व स्तर पर प्रशंसित वेब सीरीज ‘फौदा’ के चौथे सीजन का प्रीमियर भी शामिल है, जिसमें आज के जमाने के कुछ सबसे बड़े इजरायली सितारे शामिल हैं. मैं यह भी बताना चाहूंगा कि इस शो के अगले सीजन को भी इफ्फी में लॉन्च किया जाएगा.’

एशिया के इस सबसे पुराने फिल्म महोत्सव की स्मृति को रेखांकित करते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की अवधारणा ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की थीम में निहित है, जो शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के सार का प्रतीक है जिसके अनुसार पूरी दुनिया को एक परिवार माना जाता है. उन्होंने कहा, ‘‘भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका और जी20 की अध्यक्षता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ‘एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य’ की इसी थीम पर केंद्रित है.’’

वैसे तो इफ्फी में भारतीय पैनोरमा, सिनेमा की दुनिया, श्रद्धांजलि और पूर्वव्यापी जैसे पारंपरिक खंड इस बार भी हैं, लेकिन इसके साथ ही इस 53वें संस्करण ने इस वर्ष अनेक अभिनव खंडों को भी जोड़ा है, जैसे कि भारतीय फिल्मों, विदेशी फिल्मों के गाला प्रीमियर, और ओटीटी प्लेटफॉर्मों की ओर से मूल सीरीज उन चुनिंदा सितारों के साथ जो विशेष रूप से अपनी फिल्मों की चर्चा करने आए हैं. इजरायल के सबसे बड़े सितारों में से एक अहम स्‍टार इस बार मौजूद रहेंगे. मंत्री महोदय ने बताया कि एनएफडीसी के फिल्म बाजार में अनेक पवेलियन, केंद्रीय संचार ब्यूरो की मल्टीमीडिया प्रदर्शनी और ‘75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो’ के लिए 53-घंटे की चुनौती इफ्फी के दौरान अन्य उत्‍कृष्‍ट पहलों में से एक हैं.

गोवा सरकार के मुख्य सचिव श्री पुनीत कुमार गोयल, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री रविंदर भाकर तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस उद्घाटन समारोह में भाग लिया. मृणाल ठाकुर, वरुण धवन, कैथरीन टेरेसा, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन और अमृता खानविलकर जैसी सिने हस्तियों ने भी इस उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई.