VIDEO: सदस्यता अभियान में टॉप 10 पर रही राजस्थान बीजेपी, हालांकि सवा करोड़ का लक्ष्य अर्जित नहीं कर पाई राज्य BJP, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: बीजेपी का सदस्यता अभियान लगभग समाप्त हो गया है.अब सक्रिय सदस्यता अभियान ही चल रहा. ऑनलाइन सदस्यता पूरी हो चुकी.हालांकि ऑफलाइन सदस्यता अभी भी जारी है.राजस्थान बीजेपी की ऑफलाइन लाइन सदस्यता 60 लाख और ऑफलाइन सदस्यता करीब 20लाख हुई है.हालांकि सवा करोड़ का लक्ष्य राजस्थान बीजेपी अर्जित नहीं कर पाई.सीएम भजन लाल शर्मा का निर्वाचन क्षेत्र सांगानेर सदस्यता अभियान में अव्वल रहा है.कई बाधाओं और अवरोधों के बावजूद बीजेपी का सदस्यता अभियान देश के टॉप 10राज्यों में शुमार हो गया.कहा ये भी जा रहा है कि आलाकमान ने राजस्थान बीजेपी का लक्ष्य बदलकर 75लाख कर दिया था.सदस्यता अभियान में जयपुर शहर टॉप पर है.

सदस्यता अभियान खत्म होने के बाद यही चर्चा है कि राजस्थान बीजेपी सवा करोड़ से दूर रही.इसके बावजूद सर्वाधिक लक्ष्य हासिल करने वाले राज्यों में राजस्थान बीजेपी रही टॉप 10 में.राजस्थान बीजेपी ने सवा करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया था और सदस्यता का आंकड़ा पहुंचा 80 लाख के लगभग.वो भी ऑनलाइन या प्राथमिक सदस्यता के 60 लाख और ऑफलाइन सदस्यता के 20 लाख के कारण.टारगेट तक नहीं पहुंच पाने का बड़ा कारण रहा 7 विधानसभा उपचुनाव.

राजस्थान की पूरी बीजेपी सदस्यता अभियान के बजाए उपचुनाव के कठिन और चुनौती पूर्ण रण को फतेह करने में जुट गई थी.नतीजा ये निकला कि लक्ष्य से पीछा रहना पड़ा गर्व की बात ये रही कि सात में पांच विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल कर ली.सीएम भजन लाल शर्मा अपना परचम लहराने में कामयाब हो गए और विपक्ष की बोलती बंद हो गई क्योंकि कांग्रेस 3उपचुनाव में जमानत नहीं बचा पाई.अपनी पार्टी के प्राथमिक सदस्यता अभियान में भी सीएम भजन लाल शर्मा अव्वल रहे और सांगानेर सर्वाधिक सदस्यता वाला निर्वाचन क्षेत्र बन गया.जयपुर शहर सर्वाधिक सदस्य संख्या वाला जिला बना है यहां के तीन विधानसभा क्षेत्र टॉप 10 में है.

राजस्थान बीजेपी सदस्यता अभियान:
-पूरे राज्य में ऑन लाइन सदस्यता करीब 60लाख 
-ऑफ लाइन सदस्यता करीब 20लाख 
-जयपुर शहर में 4लाख 60हजार सदस्यता 
-सीएम भजनलाल शर्मा का विधानसभा क्षेत्र सांगानेर सबसे ऊपर रहा
-सांगानेर में 86हजार 700 के लगभग सदस्यता हुई
-दूसरे नंबर पर सांगोद में 86हजार के लगभग
-तीसरे नंबर पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का निर्वाचन क्षेत्र विद्याधर नगर
-विद्याधर नगर में 83हजार के करीब सदस्य संख्या है
-आदर्श नगर में 79000 और अजमेर उत्तर में 75000 

सक्रिय सदस्यता का आंकड़ा लगभग 35 हजार बताया जा रहा है, जबकि बीजेपी लीडरशिप ने राहत देते हुए 50 प्राथमिक सदस्य बनाने को सक्रिय सदस्य बनाने को मान लिया पहले ये सीमा 100सदस्यों की थी. चुनावी अवरोध के बावजूद राजस्थान बीजेपी ने सदस्यता अभियान में टॉप 10 में अपना नाम शुमार कर लिया पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश कहा जा रहा. बहरहाल राज्य की बीजेपी अब संगठन चुनाव में जुटी है.संगठन चुनाव के जरिए पहला लक्ष्य है बूथ कमेटियों के चुनाव.मतदाता सूचियों का निर्माण फिलहाल कठिन टास्क है, लेकिन सीएम भजन लाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल सात विधानसभा उपचुनावों का कठिन टास्क पूरा कर चुके है.