ठाणे: पुलिस ने नवी मुंबई में स्थानीय किसानों के मवेशियों को चुराने तथा उनका वध करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पनवेल तालुका से पशुओं को चुराने के मामले में इस सप्ताह गिरफ्तार किया गया.
पुलिस उपायुक्त (पनवेल जोन-2) पंकज दहाणे ने कहा, ‘‘इस महीने की शुरुआत में पनवेल में दो मामले दर्ज किए गए जिनमें दो स्थानीय किसानों ने आरोप लगाया कि अज्ञात लोगों ने उनके मवेशी चुरा लिए हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मवेशी चोरी के मामलों में वृद्धि देखी गयी. शिकायतों के बाद पुलिस दल ने आरोपियों की पहचान की तथा उन्हें गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि बाद में पता लगा कि मवेशी चुराने के बाद आरोपियों ने उनका वध भी कर दिया और उनका मांस बूचड़खानों को बेच दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. सोर्स- भाषा