मैनपुरी: जिले के करहल थाना क्षेत्र के मनोना गांव के प्राथमिक विद्यालय में नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छह वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत हो गयी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
करहल के पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रकेश सिंह ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि सोमवार को बच्चा पानी पीने के लिए स्कूल के हैंडपंप पर गया था और हैंडपंप (सबमर्सिबल पंप के पास) के पास बिजली के तार से छू जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने क्षेत्राधिकारी को मौके पर पहुंचने और हर संभव मदद करने एवं स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया.
मृतक छात्र के परिवार की मदद करने का निर्देश दिया:
मृतक की पहचान अंशु दिवाकर (6) के रूप में हुई है. मृतक के पिता छविराम दिवाकर ने बताया कि अंशु उनका इकलौता पुत्र था और नर्सरी कक्षा में पढ़ता था. उप्र के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने अधिकारियों को मृतक छात्र के परिवार की मदद करने का निर्देश दिया है. उन्होंने जिलाधिकारी को पूरे मामले की जांच करने का भी निर्देश दिया है. सोर्स-भाषा