खेलो इंडिया योजना के तहत 2841 खिलाड़ियों को दी गई सहायता

नई दिल्ली: सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि खेलो इंडिया योजना के तहत 2841 खिलाड़ियों को तथा खेलों को बढ़ावा देने वाली अन्य योजनाओं के तहत 8968 खिलाड़ियों को सहायता प्रदान की गई है.

वित्तीय सहायता अथवा छात्रवृत्ति प्रदान की गई:
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी देते हुए बताया कि खेलो इंडिया योजना के तहत वर्ष 2020-21 में 3030 खिलाड़ियों को, वर्ष 2021-22 में 2816 खिलाड़ियों को तथा वर्ष 2022-23 में 2742 खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता अथवा छात्रवृत्ति प्रदान की गई. ठाकुर ने बताया कि इस योजना के तहत लक्षित खेल अवसंरचना के विकास के लिए वर्ष 2019-20 में 284.47 करोड़ रुपये, वर्ष 2020-21 में 120.67 करोड़ रुपये और वर्ष 2021-22 में 541.91 करोड़ रुपये जारी किए गए.

उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर के 2038 खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के 772 खिलाड़ी लाभान्वित हुए हैं. एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में ठाकुर ने बताया कि खेलो इंडिया योजना के खेल प्रतियोगिता और प्रतिभा पहचान वर्ग के तहत वार्षिक खेलों का आयोजन किया जाता है. सोर्स-भाषा