Covid के कारण BWF विश्व टूर फाइनल्स ग्वांग्जू की बजाय बैंकाक में

नई दिल्ली: आगामी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स कोरोना संक्रमण के कारण ग्वांग्जू की बजाय बैंकाक में सात दिसंबर से होगा. यह टूर्नामेंट 14 दिसंबर से होना था लेकिन स्टेडियम की उपलब्धता के मसले के कारण अब एक सप्ताह पहले शुरू होगा .

बैडमिंटन विश्व महासंघ ने मंगलवार को यह घोषणा की. महासंघ ने एक बयान में कहा कि बीडब्ल्यूएफ ने कोरोना महामारी से उपजी स्थिति के कारण चीनी बैडमिंटन संघ से मशविरे के बाद एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स 2022 दूसरी जगह कराने का फैसला किया है. 

कम समय में टूर्नामेंट की मेजबानी की व्यवस्था की:
इसने कहा कि हम थाईलैंड बैडमिंटन संघ को धन्यवाद देते हैं जिसने इतने कम समय में टूर्नामेंट की मेजबानी की व्यवस्था की. भारत की ओर से सिर्फ एच एस प्रणय इसमें भाग लेंगे . दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ने भी क्वालीफाई किया था लेकिन बायें टखने में हुए फ्रेक्चर से पूरी तरह उबर नहीं पाने के कारण उन्होंने नाम वापिस ले लिया. सोर्स-भाषा