IND vs AUS Test: पर्थ टेस्ट में भारत ने 295 रन से दी ऑस्ट्रेलिया को पटखनी, ये खिलाड़ी रहे जीत के हीरो

IND vs AUS Test: पर्थ टेस्ट में भारत ने 295 रन से दी ऑस्ट्रेलिया को पटखनी, ये खिलाड़ी रहे जीत के हीरो

नई दिल्लीः भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया को चौथे दिन ही भारत ने हरा दिया. पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रन से जीत दर्ज की. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का लक्ष्य मिला. जिसका पीछा करने उतरी कंगारू टीम 238 रन पर सिमट गई. इसके साथ ही भारत ने सीरीज का पहला मैच जीत 1-0 से बढ़त बना ली है. 

मुकाबले में भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित की. जहां टीम के लिए जायसवाल और विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली. यशस्वी ने जायसवाल ने 297 गेंदों में 161 रन की मैराथन पारी खेली. जबकि विराट ने 143 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए. यह टेस्ट क्रिकेट में कोहली का 30वां शतक रहा. मुकाबले में केएल राहुल भी कही पीछे नहीं रहे और 77 रन की दमदार पारी खेली. 

टॉप ऑर्डर हुआ फेलः
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. नाथन मैकस्वीनी शून्य और उस्मान ख्वाजा 4 रन पर वापस लौट गए. इसके बाद टीम के लिए लबुशेन और कमिंस से टीम को उम्मीद लगी लेकिन वो भी पारी को नहीं संभाल पाए. कमिंस 2 और लबुशेन 3 रन पर आउट हो गए. यहां से टीम की कमान हेड ने संभाली, और 89 रन बोर्ड पर लगाए. वहीं मिचेल मार्श भी पिच पर जमकर खेले. खिलाड़ी ने 47 रन का सहयोग दिया. इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 36 रन बनाए. लेकिन ये टीम के लिए नाकाफी रहे. और हार का सामना करना पड़ा. जवाब में जसप्रीत बुमराह और सिराज ने कमाल दिखाया. 

पहली पारी में भारत का फ्लॉप शोः
भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे. हालांकि पहली पारी में भारत का फ्लॉप शो रहा. जायसवाल शून्य पर चलते बने. जबकि राहुल 26 रन ही बना सके. नितीश रेड्डी ने 41 रन बोर्ड पर लगाते हुए टीम के लिए सर्वाधिक रन का योगदान दिया. वहीं पंत ने 37 रन जोड़े. लेकिन वो टीम के लिए कुछ खुशी की बात नहीं रही और टीम 150 पर ढ़ेर हो गई. जबकि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर आउट हुई थी.