CM गहलोत ने उठाया 'गुड गवर्नेंस' की दिशा में एक और बड़ा कदम !

जयपुर: प्रदेश में 'गुड गवर्नेंस' की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है!  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात रवाना होने से पहले 30 IAS अफसरों का तबादला कर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. यह फेरबदल वरिष्ठता और योग्यता के हिसाब से हुआ है. अभय कुमार गृह विभाग से हटे हैं अब उनकी जगह आनंद कुमार को कमान मिली है. 

वहीं आज पुराने वफादार उमेश मिश्रा को डीजीपी और 30 IAS अफसरों का तबादला कर आमूलचूल परिवर्तन किया. राज्य के पुलिस और प्रशासनिक बेडे़ में बड़ा बदलाव किया. वस्तुत: पिछले दिनों राजनीतिक हलचल के दौरान आला अफसरों में असमंजस आ गया था और कई अफसरों ने फैसले लेने का काम बंद कर दिया था. 

प्रशासनिक फेरबदल कर गहलोत ने ब्यूरोक्रेसी को दो टूक मैसेज दिया:
लेकिन आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर गहलोत ने ब्यूरोक्रेसी को दो टूक मैसेज दिया कि वे कहीं जाने वाले नहीं है. ऐसे में अफसरों को घबराने और अस्थिर होने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही गहलोत ने अफसरों को नसीहत भी दी है. जो अफसर काम नहीं करेंगे तो बदलने में एक मिनट भी नहीं लगेगा. गहलोत अब प्रशासन को फिर से चुस्त-दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं.