जयपुर: DGP उमेश मिश्रा ने पुलिसकर्मियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी की है. अब 14 जनवरी से पूरे प्रदेश में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा. अजमेर के गेगल पुलिस थाने से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरुआत हुई थी.
#Jaipur: संवाददाता शिवेंद्र सिंह परमार की रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) December 27, 2022
DGP उमेश मिश्रा ने पूरी की पुलिसकर्मियों की वर्षों पुरानी मांग, 14 जनवरी से पूरे प्रदेश में पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, अजमेर के गेगल...@RajGovOfficial @PoliceRajasthan @parmarshivendra pic.twitter.com/bAToa9qpZn
बाद में अजमेर के सभी थानों में यह व्यवस्था शुरू की गई. अजमेर में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का प्रयोग पूरी तरह सफल रहा. आज हुई क्राइम बैठक में DGP ने सभी रेंज IG और SP को निर्देश दिए.
साप्ताहिक अवकाश देने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए है. 14 जनवरी से पूरे प्रदेश में साप्ताहिक अवकाश की सुविधा शुरू हो जाएगी. राजस्थान पुलिस में कई वर्षों से साप्ताहिक अवकाश देने की पुलिसकर्मी मांग कर रहे थे.