जयपुर: जयपुर ग्रेटर नगर निगम के महापौर के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. मतदान सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा जिसके बाद मतगणना होगी और परिणाम घोषित किया जाएगा. इस उपचुनाव के लिए भाजपा ने रश्मि सैनी व कांग्रेस ने हेमा सिंघानिया को उम्मीदवार बनाया है.
उल्लेखनीय है कि राज्य में जयपुर ग्रेटर नगर निगम के महापौर, अजमेर के नसीराबाद नगर पालिका के अध्यक्ष तथा सिरोही के पिंडवाड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष पद का उपचुनाव होना है और तीनों पदों के लिये मतदान आज हो रहा है.
ग्रेटर नगर निगम में महापौर की कुर्सी पर कौन बैठेगा, इसका फैसला गुरुवार को हो जाएगा. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी की बाड़ाबंदी ने कांग्रेस के क्रॉस वोटिंग के मंसूबों पर कुछ हद तक पानी जरूर फेरा है.
ग्रेटर नगर निगम का गणित:-
बीजेपी पार्षद- 85
कांग्रेस पार्षद- 49
निर्दलीय पार्षद- 12
रिक्त- 4
मेयर बनने के लिए 74 वोट की जरूरत
जयपुर ग्रेटर नगर निगम के तत्कालीन आयुक्त यज्ञ मित्र सिंह देव के साथ दुर्व्यवहार और उन्हें आधिकारिक काम से रोकने के मामले में न्यायिक जांच में दोषी ठहराए जाने के बाद जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर को सितंबर में महापौर पद के लिये अयोग्य घोषित कर दिया गया था.