अब इस मराठी एक्ट्रेस ने साजिद खान को लेकर किया शॉकिंग खुलासा

मुंबई: फिल्ममेकर साजिद खान(Sajid Khan) इन दिनों बिग बॉस 16(Bigg Boss 16) में नजर आ रहें हैं. अपने गेम की वजह से वो लगातार चर्चा में बने हुए हैं. हालांकि कई बार उनके गेम के चलते दर्शक सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगाते हैं, यहां तक कि दर्शक उन्हें बिग बॉस का दामाद कहकर भी बुरी तरह ट्रोल करते हैं. 

दर्शक साजिद खान की वजह से बिग बॉस को Biased भी कह चुके हैं, क्योंकि कई बार दर्शकों को लगता है कि बिग बॉस साजिद खान का फेवर कर रहें हैं. साजिद खान जब से बिग बॉस का हिस्सा बनें हैं तभी से उन्हें लेकर बाहर खूब बवाल मचा हुआ है. 

मालूम हो कि जब से ये खबर आई थी कि साजिद खान बिग बॉस का हिस्सा बनने जा रहें हैं तभी से लोगों ने हंगामा मचा दिया था, लोग नहीं चाहते थे कि फिल्ममेकर शो हिस्सा बने, क्योंकि मीटू के दौरान उनपर कई एक्ट्रेसेस ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

अब फिर फिल्ममेकर को लेकर खबर आ रही है कि एक मराठी एक्ट्रेस ने उनपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जी हां!!!! एक्ट्रेस जयश्री गायकवाड़ ने साजिद को लेकर ये शॉकिंग खुलासा किया है.

वीडियो शेयर करते हुए जयश्री कहती हैं, "मैं मराठी और हिंदी फिल्मों में एक्टिंग करती हूं. 8 साल पहले एक कास्टिंग डायरेक्टर मुझे एक पार्टी में लेकर गए थे. वहां पर मुझे साजिद खान से मिलाया. साजिद खान से मिलकर मैं बहुत खुश हुई. उन्होंंने मुझसे कहा कि कल आप ऑफिस में आ जाओ. मैं एक फिल्म कर रहा हूं, तो शायद आपके लिए कुछ निकले. मैं गई. वो अकेले थे ऑफिस में. मुझे यहां वहां टच करने लगा. गंदे-गंदे कमेंट्स पास करने लगा. मुझे बोला तुम तो बहुत खूबसूरत हो. पर मैं तुझे काम क्यों दूं. मैंने बोला, इसके बदले क्या चाहतो हो सर. मैं एक्टिंग अच्छी करती हूं."

"उसने बोला एक्टिंग से काम नहीं चलता है. जो मैं बोलूंगा. जो मैं करूंगा. वो तुझे करना पड़ेगा. मुझे बहुत गुस्सा आया. ऐसा लगा कि उधर ही जाकर मर्डर करूं या क्या करूं. मैं वहां से निकल आई."