जयपुर: प्रदेश के सबसे नए विकसित किशनगढ़ एयरपोर्ट पर एक बार फिर रौनक लौटेगी. एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. एयरपोर्ट प्रशासन ने हाल ही इंडिगो सहित दूसरी एयरलाइंस को इसके लिए पत्र लिखा है. किशनगढ़ से जल्द ही इंडिगो सहित दूसरी एयरलाइंस की फ्लाइट बढ़ने की उम्मीद है.
हवाई यात्रियों और विमान संचालन के लिए बाट जोह रहा किशनगढ़ एयरपोर्ट एक बार फिर आबाद होगा. किशनगढ़ एयरपोर्ट से जल्द ही इंडिगो सहित दूसरी एयरलाइंस की फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद है. अभी हालांकि किशनगढ़ एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन काफी कम है. एयरपोर्ट से औसतन रोजाना एक फ्लाइट भी नहीं चल पा रही है. लेकिन अगले साल यहां नई एयरलाइंस के आगमन की उम्मीद जताई जा रही है. दरअसल किशनगढ़ एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन करीब 4 साल पहले शुरू हुआ था. अक्टूबर 2018 में यहां से स्पाइसजेट एयरलाइन ने पहली बार फ्लाइट संचालन शुरू किया था. उस दौरान स्पाइसजेट ने 3 फ्लाइट के साथ शुरुआत की थी. धीरे-धीरे बढ़ते हुए फ्लाइट्स की यह संख्या रोजाना 5 तक पहुंच गई थी. लेकिन वर्तमान में किशनगढ़ एयरपोर्ट से 1 सप्ताह में 5 फ्लाइट संचालित हो पा रही हैं. स्पाइसजेट एयरलाइन यहां से अगस्त में फ्लाइट संचालन बंद कर चुकी है. इसके बाद से किशनगढ़ एयरपोर्ट से केवल स्टार एयर की फ्लाइट ही चल पा रही हैं. रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत भी फ्लाइट्स का संचालन नहीं हो पा रहा है.
किशनगढ़ से बढ़ेगा फ्लाइट संचालन
- किशनगढ़ एयरपोर्ट पर मजबूरी यह कि छोटे विमान ही लैंड हो सकते
- एटीआर-72 या क्यू-400 या इससे छोटे विमानों की ही लैंडिंग है संभव
- यानी अधिकतम 90 सीट क्षमता के विमान ही यहां आवागमन कर सकते
- किशनगढ़ एयरपोर्ट से शुरू हाेंगी इंडिगो की फ्लाइट्स
- इंडिगो एयरलाइन प्रबंधन को एयरपोर्ट प्रशासन ने लिखा पत्र
- इंडिगो के पास हैं सर्वाधिक 35 एटीआर-72 विमान
- एटीआर-72 विमान में एक साथ 74 हवाई यात्री कर सकते हैं यात्रा
- इसी तरह 50 सीटर स्टार एयर के विमान भी यहां से चल सकते
- स्टार एयर को भी एयरपोर्ट प्रशासन ने पत्र लिख फ्लाइट बढ़ाने को कहा
- फिलहाल स्टार एयर की ही फ्लाइट्स किशनगढ़ से हो रही संचालित
एयरपोर्ट प्रशासन ने 30 नवंबर को फ्लाइट संचालन के लिए इंडिगो एयरलाइन को पत्र लिखा है. इस पत्र में पूर्व में चल रही फ्लाइट्स और उनमें यात्रीभार के आंकड़ों का विश्लेषण भी दिया गया है. दरअसल किशनगढ़ एयरपोर्ट पर यात्रीभार की कमी नहीं है. किशनगढ़ से संचालित होने वाली फ्लाइट्स में पूर्व में 90 फीसदी तक यात्रीभार रहता था. इस तरह से इंडिगो एयरलाइन को फ्लाइट संचालन शुरू करने के लिए आग्रह किया गया है.
पहले थी रोज 5 फ्लाइट, अब 1 का भी औसत नहीं
- अगस्त तक किशनगढ़ एयरपोर्ट से रोज 5 फ्लाइट थी संचालित
- दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, अहमदाबाद के लिए थी नियमित फ्लाइट
- इन 4 शहरों के लिए स्पाइसजेट एयरलाइन चला रही थी फ्लाइट
- अगस्त माह से स्पाइसजेट ने सभी फ्लाइट कर दी बंद
- पूर्व में अल्टरनेट दिनों में सूरत और इंदौर की फ्लाइट भी थी उपलब्ध
- अब सूरत की फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन, इंदौर की 2 दिन चल रही
- इंडिगो के आगमन से किशनगढ़ एयरपोर्ट पर लौटेगी रौनक