Kota: उदयपुरिया गांव में आए विदेशी पक्षियों को पक्षी विहार की मान्यता देने की मांग

Kota: उदयपुरिया गांव में आए विदेशी पक्षियों को पक्षी विहार की मान्यता देने की मांग

कोटा: जिले के दीगोद उपखंड क्षेत्र की डूंगरिया पंचायत का उदयपुरिया गांव इन दिनों विदेशी पक्षियों का बसेरा बना हुआ है. यहां पर बड़ी संख्या में विदेशी पक्षी आते हैं और अपना बसेरा बना कर यहां पर कुछ समय के लिए रहते भी हैं. बताया जाता है कि उदयपुरिया पक्षी विहार के नाम से जाना जाता है लेकिन सरकार ने इन्हें पक्षी विहार की मान्यता नहीं दी है.

वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि इस उदयपुरिया को राज्य या राष्ट्रीय पक्षी विहार में क्रमोन्नत कर दिया जाए और यहां पर पक्षी विहार बना दिया जाए तो यहां पर आने वाले पक्षियों की तादाद भी देखने को मिलेगी. साथ ही उन्हें किसी प्रकार का खतरा भी नहीं रहेगा और यहां पर कुछ और पेड़ों को लगाने की भी मांग की गई है. पेड़ों के लगाने से इन पक्षियों की बड़ी मात्रा में किलकारियां सुनने को मिलेगी. 

पक्षी विहार को पर्यटन स्थल करें घोषित:

बताया जाता है कि इस जगह पर विदेशी पक्षियों की भरमार देखने को मिलती है. पेंटेड स्टॉर्क, वाइट नेक्ड स्ट्रोक, परपबल मुरहन, इंडियन मुरहन, लिटिल गिरीओ सावलर, कोमोन टिल नामक सहित कई विदेशी पक्षी यहां पर आते हैं और यहां पर रुक कर अपना बसेरा बनाते हैं. वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि इस उदयपुरिया के पक्षी विहार को राजस्थान सरकार मान्यता देकर देश और राज्य स्तरीय पक्षी विहार पर्यटन स्थल घोषित करें.