VIDEO: जयपुर एयरपोर्ट पर बीते साल में हुए कई नवाचार, एयरपोर्ट बिल्डिंग में बढ़ाई गई यात्री सुविधाएं, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: साल 2022 अलविदा लेने जा रहा है. इस साल जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई नवाचार किए गए हैं. एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर फोकस किया गया है. टर्मिनल-2 के साथ अब टर्मिनल-1 को फिर से शुरू करने का कार्य भी तेज कर दिया गया है. वहीं अब एयरपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने पर भी जोर दिया जाएगा. साल 2022 में क्या-क्या कार्य हुए, जयपुर एयरपोर्ट पर, 

जयपुर इंटनेशनल एयरपोर्ट पर साल 2022 में कई नए बदलाव हुए हैं. साल 2021 में एयरपोर्ट का संचालन निजी समूह अडानी ग्रुप को मिलने के बाद यहां पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी देखी गई है. यहां पर 50 से ज्यादा छोटी-बड़ी दुकानें, रेस्टोरेंट और खान-पान व शॉपिंग के आउटलेट खाेले गए हैं. इससे न केवल यात्री अपनी पसंद का खाना खा सकते हैं, साथ ही वे एयरपोर्ट पर खरीदारी भी कर सकते हैं. यात्रियों को सुरक्षा जांच में अधिक समय नहीं लगे इसके लिए ई-बोर्डिंग का नया कन्सेप्ट शुरू किया गया है. इससे यात्री अपने बोर्डिंग पास को स्कैन कर सीधे सिक्योरिटी होल्ड एरिया में जा सकते हैं. एयरपोर्ट पर यात्रियों के पास यदि क्षमता से अधिक लगेज है तो वे इसे लगेज कूरिया को दे सकते हैं. यात्रियों के आवागमन के लिए टैक्सी सुविधाओं को बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है. पूर्व में यहां पर टैक्सी गाड़ियों के दो ही काउंटर थे, जिन्हें अब बढ़ाकर 4 कर दिया गया है. ओला-उबर के काउंटर खोले जाने से कैब सुविधाओं की दरों में भी कमी देखने को मिली है. 

जयपुर एयरपोर्ट पर इस साल ये रही उपलब्धियां

- कार्बन एमिशन घटाने के लिए एयरपोर्ट के अंदर 7 इलेक्ट्रिक व्हीकल लगाए

- एयरपोर्ट परिसर में यात्रियों के लिए ईवी चार्जिंग स्टेशन शुरू किया

- एयरपोर्ट पर 6347 पुरानी लाइटों को एलईडी लाइट में बदला गया

- यात्रियों की खरीदारी-खानपान के लिए कुल 53 आउटलेट्स खाेले गए

- 50 मीटर दृश्यता क्षमता युक्त नया रनवे विजिबिलिटी रेंज उपकरण लगाया गया

- यात्रियों को टैक्सी गाड़ियों के लिए 3 कैब काउंटर शुरू किए गए

- नई एयरलाइन विस्तारा की 2 फ्लाइट शुरू हुई

- टर्मिनल-2 बिल्डिंग के ब्यूटिफिकेशन पर फोकस, आर्टवर्क, पेंटिंग की गई

- सेल्फी जोन, एंटी ग्रेविटी बूथ लगाए, 10 हजार से ज्यादा पौधे लगाए गए

- सिक्योरिटी होल्ड एरिया से पहले ई-बोर्डिंग गेट लगाए, यात्रियों का समय बचा

- यात्री जांच के लिए एक्स-बिस मशीनें 3 से बढ़ाकर 6 की गई

- इंटरनेशनल यात्रियों के लिए डिपार्चर अलग किया, सीधे एंट्री हुई

- सीआईएसएफ की मदद के लिए 100 निजी सुरक्षा गार्ड लगाए, 2 क्यूआरटी व्हीकल्स दिए गए

जयपुर एयरपोर्ट पर अभी केवल ही एक ही टर्मिनल बिल्डिंग चालू है. टर्मिनल-2 पर बढ़ते यात्रीभार के बीच टर्मिनल-1 को शुरू किए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है. इसके लिए टर्मिनल-1 बिल्डिंग का रिनोवेशन कार्य पूर्व में ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कर दिया था. अब इसमें कुछ नई सुविधाएं जाेड़ने का कार्य किया जा रहा है. एयरपोर्ट प्रशासन ने इसे नए साल में शुरू करने के लिहाज से बिल्डिंग के अंदर  लोडिंग-अनलोडिंग मशीनें लगा दी हैं. इमिग्रेशन काउंटर बनाए जा चुके हैं, जिन्हें जल्द ही शुरू किया जा सकेगा. कन्वेयर बैल्ट को तैयार कर दिया गया है. एयरलाइंस और कस्टम व अन्य एजेंसियों के लिए भी काउंटर बनाने का कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है.