South Korea के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, सात लोगों की मौत

सियोल: दक्षिण कोरिया के डायजियोन शहर में सोमवार को एक शॉपिंग मॉल के भूतल में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. डायजियोन दमकल मुख्यालय के एक अधिकारी गो सेउंग-चिओल ने बताया कि दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के बाद हताहतों की तलाश कर रहे हैं.

इमारत में अभी धुआं भरा हुआ है:
अधिकारियों ने बताया कि आग सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर लगी और तेजी से भूतल में फैल गई. गो ने कहा कि 500 से अधिक दमकल कर्मी और 90 वाहनों को आग बुझाने के लिए तैनात किया गया और शाम तीन बजे उसपर काबू पा लिया गया. हालांकि इमारत में अभी धुआं भरा हुआ है.

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में मृत पाए गए छह व्यक्ति मॉल के कर्मचारी हैं. एक अन्य मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है. आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है. स्थानीय मीडिया की खबरों में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया गया है कि भूतल में चार्ज किए जा रहे एक इलेक्ट्रिक वाहन में विस्फोट होने के बाद संभवत: आग लगी. सोर्स-भाषा