Chhattisgarh: बीजापुर में जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्‍सली ढेर

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मंगलवार को एक नक्सली को मार गिराया. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पु​लिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले पोरोवाड़ा-तिमेनार गांव के मध्य जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में आज सुबह लगभग 10 बजे एक नक्सली को मार गिराया. उन्होंने बताया कि मिरतुर थाना क्षेत्र में बीजापुर डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और एसटीएफ (विशेष कार्य बल) के संयुक्त दल को गश्त पर भेजा गया था. दल जब पोरोवाड़ा-तिमेनार गांव के मध्य जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक नक्सली का शव, हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है. क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. सोर्स- भाषा