जयपुर: नए साल के तोहफे के रूप में 127 ऑल इंडिया सेवा अधिकारियों को अलग-अलग पे स्केल में प्रमोशन मिला है. इनमें से पीएसएफ अखिल अरोड़ा अब वित्त विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव बन गए हैं. उनके साथ 6 आईएएस मुख्य सचिव वेतन संख्या में प्रमोट हुए हैं. वही राजीव शर्मा एडीजी से डीजी बन गए हैं. कुल 56 आईएएस 44 आईपीएस और 27 IFS अलग अलग वेतन श्रृंखलाओं में पदोन्नत हुए हैं. कार्मिक विभाग में शनिवार शाम को ही 124 ऑल इंडिया सेवा अधिकारियों की अलग-अलग वेतन श्रृंखलाओं में प्रमोशन की सूची जारी कर दी. ये 1 जनवरी 2023 से प्रमोटेड माने जाएंगे.
6 आईएएस का हुआ अबौव सुपर टाइम से मुख्य सचिव वेतन श्रंखला में प्रमोशन:
-अखिल अरोड़ा, अपर्णा अरोड़ा,शिखर अग्रवाल संदीप वर्मा बने प्रमुख सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव.
-केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गए तन्मय कुमार और आलोक को मिली प्रोफार्मा पदोन्नति
- इस तरह 6 आईएएस अधिकारियों का अबौव सुपर टाइम वेतन श्रंखला से मुख्य सचिव वेतन श्रंखला में प्रमोशन.
-3 आईएएस का सुपर टाइम वेतन श्रृंखला से अबौव सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में प्रमोशन
- सचिव से प्रमुख सचिव बने भवानी सिंह देथा और विकास सीताराम भाले
-जबकि केंद्र में तैनात मुग्धा सिन्हा को सुपर टाइम वेतन श्रंखला से अबौव सुप्त टाइम वेतन श्रृंखला में प्रमोशन
11 IAS चयन से सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में प्रमोट:
-बिष्णुचरण मलिक, आनंदी, डॉक्टर टीना सोनी को मिला प्रोफार्मा प्रमोशन
-शुचि त्यागी, प्रतिभा सिंह,यज्ञ मित्र सिंह देव, चौथी राम मीणा, सांवरमल वर्मा,महेश चंद्र शर्मा, पवन अरोड़ा और राजेंद्र भट्ट को मिली सुपर टाइम वेतन श्रंखला
वे बने विशिष्ट सचिव से सचिव.
20 IAS कनिष्ठ प्रशासनिक से चयन वेतन श्रृंखला में प्रमोट:
-इस श्रेणी में इंद्रजीत सिंह अध्ययन अवकाश पर हैं जबकि नेहा गिरी अवकाश पर हैं
-दोनों को मिली चयन वेतन श्रृंखला
-जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, जितेंद्र सोनी
- विश्व मोहन शर्मा, ओमप्रकाश बुनकर, कन्हैयालाल स्वामी
-महेंद्र पारख,हृदयेश कुमार शर्मा, लक्ष्मण सिंह कुड़ी नलिनी कठोतिया,
-राजेंद्र सिंह शेखावत, सोहनलाल शर्मा, मेघराज सिंह रतनू, अनुप्रेरणा सिंह कुंतल,राजेंद्र विजय प्रकाश चंद्र शर्मा, शक्ति सिंह राठौड़, प्रज्ञा केवलरामानी ,महावीर प्रसाद चयन वेतन श्रंखला में प्रमोट
ये बने विशिष्ट सचिव:
-9 IAS वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोट
-चिन्मयी गोपाल, शुभम चौधरी, भारती दीक्षित
- सुरेश कुमार ओला, कमर उल जमान चौधरी,डॉ भंवरलाल
-आशीष मोदी, पीयूष सामरिया अंकित कुमार सिंह को मिली कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रंखला
7 आईएएस कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रंखला में पदोन्नत:
-कनिष्क कटारिया, राहुल जैन,सलोनी खेमका ऋषभ मंडल, गिरधर, घिगदे स्नेहल नाना और ललित गोयल वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में हुए प्रमोट
-44 आईपीएस अलग-अलग वेतन श्रृंखलाओं में पदोन्नत
-राजीव कुमार शर्मा एडीजी से बने DG
-3 आईपीएस महा निरीक्षक से अतिरिक्त महानिदेशक वेतन श्रंखला में पदोन्नत
बिपिन कुमार पांडे, आलोक कुमार वशिष्ठ और पी रामजी हुए अतिरिक्त महानिदेशक वेतन श्रंखला में पदोन्नत
6 आईपीएस उपमहानिरीक्षक से महा निरीक्षक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत:
-अजय पाल लांबा, डॉक्टर विष्णु कांत, परम ज्योति सत्येंद्र सिंह,अशोक कुमार गुप्ता और सवाई सिंह गोदारा हुए महा निरीक्षक पुलिस वेतन श्रंखला में प्रमोट.
-13 आईपीएस चयन वेतन श्रंखला से उपमहानिरीक्षक वेतन श्रंखला में पदोन्नत
-इस श्रेणी में प्रीति जैन को मिला है प्रोफार्मा प्रमोशन
-वही श्वेता धनखड़, अजय सिंह, योगेश यादव, कुंवर राष्ट्रदीप
- कल्याण मल मीणा, अनिल कुमार द्वितीय, प्रदीप मोहन शर्मा, दीपक भार्गव सुनील कुमार विश्नोई
-मनीष अग्रवाल द्वितीय,शिवराज मीणा, रामेश्वर सिंह चयन वेतन श्रृंखला से उपमहानिरीक्षक पुलिस वेतन श्रंखला में हुए प्रमोट
-इनमें से अजय सिंह का प्रमोशन उनसे संबंधित न्यायिक प्रकरण के निर्णय के अध्याधीन रहेगा.
9 आईपीएस कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन संख्या से चयन वेतन संख्या में पदोन्नत
-इस श्रेणी में राठौड़ विनीत कुमार त्रिकमलाल को प्रोफार्मा प्रमोशन मिला है
-वही डॉक्टर गगनदीप सिंगला विकास शर्मा डॉ राजीव पचार, पवन सिंह नाथावत योगेश दाधीच मनोज कुमार राजेंद्र कुमार को किया चयन वेतन श्रंखला में पदोन्नत.
6आईपीएस वरिष्ठ वेतन संख्या से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रंखला में पदोन्नत:
-धर्मेंद्र सिंह, मोनिका सेन, अनिल कुमार को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रंखला में किया प्रमोट.
-शांतनु कुमार सिंह,देवेंद्र कुमार विश्नोई विनीत कुमार बंसल को किया प्रमोट
6 IPS को कनिष्ठ से वरिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रंखला में पदोन्नति:
-सुशील कुमार, बृजेश ज्योति उपाध्याय, रंजीता शर्मा, हरिशंकर
-सुमित मेहरडा,प्रवीण नायक नूनावत वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत
27 IFS विभिन्न वेतन श्रृंखलाओं में पदोन्नत:
-एक IFS मुख्य वन संरक्षक से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत
-इस श्रेणी में प्रियरंजन को दी प्रोफार्मा पदोन्नति
-8 IFS वन संरक्षक से मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रंखला में पदोन्नत
-इस श्रेणी में अनूप के आर को मिली प्रोफार्मा पदोन्नति
-वही ख्याति माथुर, चंदा राम मीणा, रूप नारायण मीणा
-अमर सिंह गोठवाल, रामकरण खेरवा, महेश चंद्र गुप्ता हनुमान राम मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृखला में प्रमोट.
5 IFS कनिष्ठ प्रशासन वेतन श्रंखला से चयन वेतन श्रंखला में पदोन्नत:
-इस श्रेणी में हरिणी वी, शशि शंकर, बालाजी करी यानी 3 आई एस एस को केंद्र में होने से मिली प्रोफार्मा पदोन्नति
-जबकि सुनील डॉ टी मोहनराज वे वन संरक्षक वेतन श्रंखला में पदोन्नत.
-6 IFS वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला से चयन वेतन श्रृंखला में प्रमोट
-इस श्रेणी में विक्रम केशरी प्रधान और अनीता को केंद्र में होने से मिली प्रोफार्मा पदोन्नति
-जबकि बीजो जॉय कपिल चंद्रावल और सुदीप कौर और सुपांग शशि को किया चयन वेतन श्रंखला में पदोन्नत
-3 आईएफएस को वरिष्ठ से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन संख्य में किया पदोन्नत
- रामानंद भाकर, वेंकदोथ केतन कुमार,मोहित गुप्ता को किया प्रमोट
4 IFS कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में प्रमोट:
-अरुण कुमार डी ,मानस सिंह, मारिया शाइन और टी. बाला मुरूगन हुए प्रमोट
-करीब 15 ऑल इंडिया सेवा अधिकारियों को केंद्र में होने से प्रोफार्मा प्रमोशन मिला है जिनमें 6 आईएएस,2 आईपीएस और 7 IFS शामिल हैं.