MP: राष्ट्रपति के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी, 1 व्यक्ति की मौत

कटनी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही एक बस मंगलवार सुबह कटनी जिले में पलट गयी, जिससे 22 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 39 अन्य घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

जिलाधिकारी अवि प्रसाद ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर उमरियापान थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में मंगलवार सुबह आठ बजे हुई. उन्होंने कहा कि बस पड़ोसी जिले जबलपुर के खुदावल ग्राम पंचायत के निवासियों को ‘जनजाति गौरव दिवस’ के अवसर पर शहडोल में आयोजित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ले जा रही थी.

सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही:
उन्होंने बताया कि हादसे में आशु कोल की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 39 अन्य घायल हो गए. सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि उमरियापन के जन स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जबलपुर रेफर कर दिया गया. बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में शहडोल जिले में जनजातीय गौरव दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. सोर्स-भाषा