PM मोदी ने विजया राजे सिंधिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

PM मोदी ने विजया राजे सिंधिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं जनसंघ की बड़ी नेता रहीं विजया राजे सिंधिया को बुधवार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी ने कहा कि विजया राजे सिंधिया साहस और दूरदर्शिता की पर्याय थीं.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि विजया राजे सिंधिया ने अपना जीवन दूसरों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने रेडियो पर प्रसारित अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम की एक ‘क्लिप’ साझा की, जिसमें वह विजया राजे सिंधिया के ‘‘उत्कृष्ट व्यक्तित्व’’ की तारीफ करते सुनाई दे रहे हैं.

राजे और यशोधरा राजे भी भाजपा का हिस्सा:
वर्ष 1919 में जन्मी विजया राजे सिंधिया तत्कालीन ग्वालियर राजघराने से ताल्लुक रखती थीं. अपने अधिकांश राजनीतिक जीवन में उन्होंने हिंदुत्व के एजेंडे की पैरवी की. जनसंघ में शामिल होने से पहले वह कांग्रेस के साथ जुड़ी हुई थीं. विजया राजे सिंधिया के पोते ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र की मौजूदा सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री के पद पर काबिज हैं. वहीं, उनकी दो बेटियां राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और यशोधरा राजे भी भाजपा का हिस्सा हैं. सोर्स-भाषा