जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर दहाई अंक में रहने को राज्य सरकार के कुशल आर्थिक प्रबंधन का प्रतीक करार दिया है.
गहलोत ने बुधवार को ट्वीट किया कि मुझे बताते हुए बेहद प्रसन्नता है कि वर्ष 2021-22 में राज्य की आर्थिक वृद्धि दर 11.04 प्रतिशत रही है और यह देश में दूसरे स्थान पर है. दहाई अंक की जीडीपी वृद्धि दर हमारी सरकार के कुशल आर्थिक प्रबंधन एवं राजस्थान के विकास का प्रतीक है.' दिन में यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में भी गहलोत ने राज्यों की जीडीपी वृद्धि दर के बारे में भारत सरकार के आंकड़ों का जिक्र किया.
मुझे बताते हुए बेहद प्रसन्नता है कि वर्ष 2021-22 में राज्य की आर्थिक विकास दर 11.04% रही है एवं राजस्थान की आर्थिक विकास दर देश में दूसरे स्थान पर है। डबल डिजिट जीडीपी ग्रोथ रेट हमारी सरकार के कुशल आर्थिक प्रबंधन एवं राजस्थान के विकास का प्रतीक है। #RaahDikhataRajasthan pic.twitter.com/R5w4leoLGW
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 28, 2022
उन्होंने कहा कि आप सोच सकते हैं कि कितना शानदार प्रबंधन है. जीडीपी का दहाई अंक वृद्धि आना बहुत मायने रखता है जबकि देश में आर्थिक संकट है. हालात बड़े गंभीर हैं. बेकारी है, महंगाई है, बेरोजगारी है . इसमें जीडीपी का प्रतिशत बढ़ना बहुत बड़ी बात है.' गहलोत ने कहा कि आने वाले समय हम लोग और मजबूती के साथ वित्तीय प्रबंधन करेंगे. सोर्स- भाषा