Rajasthan Weather Update: राजस्थान के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

जयपुर: राजस्थान में सर्दी के धीरे धीरे जोर पकड़ने के बीच कई जगह बुधवार रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार रात फतेहपुर में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार रात चुरू में 8.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.9 डिग्री, अलवर में 9.6 डिग्री, संगरिया में 9.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 10.1 डिग्री, नागौर में 10.4 डिग्री, सीकर में 10.5 डिग्री और पिलानी में 10.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

 

आने वाले दिनों में राज्य में मौसम शुष्क रहेगा: 
राज्य में दिन एवं रात का तापमान लगातार गिर रहा है. राज्य की राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य में मौसम शुष्क रहेगा तथा न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने का पूर्वानुमान है. सोर्स- भाषा