Russia: रूसी अंतरिक्ष यान से तीन अंतरिक्षयात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे

केप केनवरल: रूसी अतंरिक्षयान के प्रक्षेपण के बाद बुधवार को तीन नए अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे. कजाकिस्तान से प्रक्षेपित अंतरिक्षयान सोयूज निर्दिष्ट कक्षा में पहुंचा और इसके तीन घंटे के बाद वह अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच गया.

इस अंतरिक्ष यान से अमेरिका के फ्रैंक रूबियो, रूस के सर्गेई प्रोकोपयेव तथा दिमित्री पेतेलिन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे हैं और वहां वह छह माह रहेंगे. रूबियो चिकित्सक हैं और मियामी से सेना के पूर्व पैराशूटर हैं और वह दोनों देशों के बीच चालक दल की अदला बदली संबंधी समझौते के तहत अंतरिक्ष पहुंचे हैं. गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पैदा हुए तनाव के बावजूद यह समझौता जुलाई में हुआ था . यह समझौता अंतरिक्ष में रूस और अमेरिका के जारी सहयोग का संकेत देता है. सोर्स-भाषा