मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत का मामला आज तक अनसुलझा है और इसे लेकर कोई नया अपडेट हमेशा ही सामने आता रहता है. हाल ही में कूपर अस्पताल में मोर्चरी स्टाफ के रूप में काम करने वाले रूप कुमार शाह ने एक्टर की पोस्टमार्टम के बारे में जो जानकारी साझा की है उसने सभी को हैरान कर दिया है. अब इस मामले पर शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने भी रिएक्शन दिया है.
In view of Roop Kumar Shah's sensational statement, regarding SSR's supposed suicide,we urge the CBI to take cognizance of his revelations https://t.co/uglm6qLNyA's a definite lead that wd lead to unravelling of the conspiracy.SSR case needs a closure.And Justice.#SSRCaseTruth
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) December 27, 2022
शेखर सुमन (Shekhar Suman) का कहना है कि रूप कुमार शाह ने सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम के बारे में जो भी जानकारी बताई है, उसे संज्ञान में लिया जाकर सीबीआई जांच की जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जो जानकारी सामने आई है उससे बड़ी साजिश का पर्दाफाश हो सकेगा क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत के केस को बंद करने और उन्हें न्याय दिलाने की बहुत जरूरत है.
बता दें कि रूप कुमार शाह ने बयान देते हुए बताया था कि जब सुशांत सिंह राजपूत का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रूम में आया था तब उनके शरीर पर चोट के निशान थे. इसके अलावा उनके गले पर भी तीन निशान दिखाई दे रहे थे जो फंदे के नहीं थे बल्कि किसी और चीज के थे. उन्होंने यह भी कहा कि बारे में मैंने अपनी सीनियर अधिकारियों को सूचित किया था लेकिन उनका कहना था कि इस बारे में कोई भी बात नहीं होगी और ऊपर से जितना आदेश आया हमने उतना काम कर दिया.