VIDEO: 14 अक्टूबर से झूलेलाल मार्केट में सजेगा तिब्बती बाजार, हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा करेंगे शुभारंभ, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: सर्दी का सीजन शुरू होते ही सबकी जुबान पर तिब्बती शरणार्थी व्यवसायियों का जिक्र आता है, इस बार शीतकालीन तिब्बती बाजार अक्टूबर के महीने से ही शुरू होने जा रहा है हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा 14 अक्टूबर को तिब्बती बाजार का शुभारंभ करेंगे.

तिब्बती व्यवसाई लंबे समय से जयपुर में सर्द कपड़ों का व्यापार कर रहे हैं. जहां हर बार सर्दी के सीजन में बड़ी संख्या में लोग कपड़े खरीदने पहुंचते हैं. काफी सालों से जयपुर में यह बाजार खुले मैदानों में लगता था लेकिन हाउसिंग बोर्ड के अथक प्रयासों के चलते पिछले वर्ष से तिब्बती व्यवसायियों को मार्केट के लिए स्थाई जगह मिली थी. तिब्बती व्यवसायियों को इस स्थाई मार्केट के मिलने से अपनी व्यवसाय में एक नई उम्मीद जगी है पिछले वर्ष शीतकालीन बाजार में लोगों का बहुत अच्छा रिस्पांस भी तिब्बती व्यवसायियों को देखने को मिला था झूलेलाल मार्केट में अच्छी कनेक्टिविटी पार्किंग के बेहतर इंतजाम और अन्य सुविधाएँ  जयपुर के लोगों को काफी रास आई थी. इस बार सर्दियों के सीजन में इसी स्थाई जगह यानी के मानसरोवर के झूलेलाल मार्केट में 14 अक्टूबर से तिब्बती बाजार की शुरुआत होने जा रही है हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा 14 अक्टूबर शीतकालीन तिब्बती बाजार का शुभारंभ करेंगे. तिब्बती व्यवसायियों ने शीतकालीन बाजार की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इस बार बारिश के अच्छे सीजन और देर तक हुई बारिश के कारण तिब्बती व्यवसायियों को बाजार अच्छा रहने की उम्मीद है. अच्छे सीजन की उम्मीद के चलते ही चलाती हो सही होने बड़ी संख्या में सर्दी के कपड़ों का स्टॉक किया है. इस बार सर्दियों के सीजन में तिब्बती बाजार में कई तरह की नई डिजाइन और आकर्षक सर्दी के कपड़े  लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे,, तिब्बतीयन रिफ्यूजी होजरी रेडीमेड सेलर बयूनियन की अध्यक्ष ल्हामो ने बताया कि इस बार के तिब्बती बाजार में हर वर्ग के लोगों जिनमें बच्चे जवान महिलाओं बुजुर्गों के लिए सर्दियों के कई तरह के आकर्षक कपड़े जयपुर के लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे. रामू ने दावा किया है कि कालवाड रोड पर लगने वाले बाजार का हमारी यूनियन से कोई संबंध नहीं है जयपुर में आधिकारिक तिब्बती बाजार मानसरोवर के झूलेलाल मार्केट में ही लग रहा है.

कई वर्षों तक खुले में तिब्बती व्यवसाई होने बाजार लगाकर कई तरह की समस्याओं का सामना किया है लेकिन हाउसिंग बोर्ड की ओर से स्थाई बाजार और दुकानों का  मालिकाना हक मिलने के बाद से व्यवसायियों का उत्साह भी देखने लायक है. यूनियन की अध्यक्ष ल्हामो के नेतृत्व में संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों ने सोमवार को हाउसिंग बोर्ड मुख्यालय में कमिश्नर पवन अरोडा से मुलाकात की,, यूनियन पदाधिकारियों अरोड़ा को बताया कि सभी 266 तिब्बती दुकानदारों में स्थाई मार्केट में दुकान संचालित करने के लिये भरपूर उत्साह है.

तिब्बतीयन रिफ्यूजी होजरी रेडीमेड टेलर यूनियन की अध्यक्ष ल्हामो ने कहां के हमारे व्यवसाई लंबे समय से जयपुर में स्थाई बाजार की राह देख रहे थे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा की बदौलत उन्हें मिल सकी है, ल्हामो कहा कि वह हमेशा इस सौगात के लिए सरकार और हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर के आभारी रहेंगे.

कैसे तिब्बती व्यवसायियों को मिला था स्थाई पता
13 साल से बेकार और अनुपयोगी पड़े झूलेलाल मार्केट का हाउसिंग बोर्ड ने किया था निस्तारण
झूलेलाल मार्केट का निस्तारण करने के लिए हाउसिंग बोर्ड ने किए थे कई तरह के सुधार
266 दुकानों को तिब्बती रिफ्यूजी होजरी रेडीमेड टेलर यूनियन को किया गया था आवंटित
2014 की आरक्षित स्थिर दर पर 5 वर्ष की मासिक किस्त पर आवंटित की गई थी दुकान
देशभर में फैले तिब्बती व्यवसायियों को पहली बार किसी शहर में मिला  स्थाई पता

जयपुर में बीते दिनों हुई बारिश के बाद हल्की गुलाबी सर्दी की दस्तक शुरू हो चुकी है इसीलिए तिब्बती बाजार इस बार अक्टूबर में ही शुरू किया जा रहा है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार लगने वाले तिब्बती शरणार्थी मार्केट में बड़ी संख्या में जयपुर के लोग सर्दियों के कपड़े खरीद लेंगे.