मुंबई में दो देसी पिस्तौल और छह कारतूस बरामद, 2 लोग गिरफ्तार

मुंबई में दो देसी पिस्तौल और छह कारतूस बरामद, 2 लोग गिरफ्तार

मुंबई: पुलिस ने मुंबई के वर्सोवा में सोमवार को दो देसी पिस्तौल और छह कारतूस बरामद किए तथा इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों को महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) फोर बंगला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जहां दोनों हथियार खरीदने और खेप पहुंचाने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हथियारों के अलावा आरोपियों- शनिसिंह मुकेश सिंह ठाकुर (21) और अब्दुल करीम कुरैशी (48) के पास से 40 हजार रुपये नकद भी बरामद किए.

अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला ठाकुर इलाके में कुरैशी को पिस्तौल और कारतूस देने आया था. उन्होंने बताया कि ठाकुर एक दिहाड़ी मजदूर है, जबकि कुरैशी मलाड के पाटन वाडी इलाके में एक गैराज चलाता है. अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और वे छह अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में हैं. सोर्स- भाषा