नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक, ट्रक और ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत होने से 10 लोगों की मौत और 3 लोग घायल हो गए हैं.
हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर पर कुल 13 लोग सवार थे. औराई के तिवरी गांव से ढलाई कर वाराणसी घर के लिए लौट रहे थे. हादसे के दौरान मौके पर ही 10 मजूदरों की मौत हो गई.
स्थानीय प्रशासन ने किया मदद का ऐलान
मिर्जापुर हादसे में पीड़ितों को स्थानीय प्रशासन ने मदद का ऐलान किया है. मृतकों के परिजनों को मदद का ऐलान किया गया है. PMNRF से मृतकों को 2-2 लाख की मदद वहीं घायलों को 50-50 हजार की मदद का ऐलान किया गया है.
मिर्जापुर हादसे में पीड़ितों को मदद का ऐलान
— First India News (@1stIndiaNews) October 4, 2024
स्थानीय प्रशासन ने किया मदद का ऐलान, मृतकों के परिजनों को मदद का ऐलान, PMNRF से 2-2 लाख की मदद का ऐलान, घायलों को 50-50 हजार की मदद का ऐलान #FirstIndiaNews @Uppolice