Jammu Kashmir: सोनमर्ग में हिमस्खलन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत

Jammu Kashmir: सोनमर्ग में हिमस्खलन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग में बृहस्पतिवार को हिमस्खलन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. अधिकारियों ने घटना की जानकारी दी.

हिमस्खलन ने नीलग्रथ के पास स्थित सरबल क्षेत्र को प्रभावित किया है जहां हैदराबाद स्थित मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) कंपनी ज़ोजिला सुरंग पर काम कर रही है. अधिकारियों ने कहा, 'एक मजदूर का शव हिमस्खलन स्थल से बरामद किया गया है और उसे नजदीकी अस्पताल में रखवाया गया है.'

अधिकारियों के मुताबिक बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. वहीं, पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल, सेना और एमईआईएल की टीमें इलाके से बर्फ को हटवाने के लिए मौके पर मौजूद हैं. अधिकारियों ने कहा कि एंबुलेंस और प्राथमिक चिकित्सा के जरूरी सामान के साथ मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद है. उन्होंने कहा कि आगे के विवरण की प्रतीक्षा है. सोर्स- भाषा