जयपुर: जयपुर के बगरू में अजमेर हाईवे पर देर बड़ा हादसा हुआ. 1 महिला समेत 2 की मौके पर मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हुए. किशनगढ़ से मरीज लेकर जयपुर जा रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हुई. पहले ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े टैंकर को टक्कर मारी.
टैंकर क्षतिग्रस्त होने से सड़क पर टैंकर का ऑयल बिखरा. सड़क पर फिसलन होने से अनियंत्रित होकर एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रोले से टकराई. उपनिरीक्षक शेरसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. घायलों को एम्बुलेंस व पुलिस वाहन से अस्पताल पहुंचाया. मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए. NH-48 पर छीतरोली स्टैंड के पास हादसा हुआ.
जयपुर के बगरू से बड़ी खबर:
-अजमेर हाईवे पर देर हुआ बड़ा हादसा
-1 महिला सहित 2 की मौके पर मौत, 3 लोग घायल
-किशनगढ़ से मरीज लेकर जयपुर जा रही एम्बुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त
-पहले ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े टैंकर को मारी टक्कर
-टैंकर क्षतिग्रस्त होने से सड़क पर बिखरा टैंकर का ऑयल
-सड़क पर फिसलन होने से अनियंत्रित होकर एंबुलेंस टकराई सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रोले से
-उपनिरीक्षक शेरसिंह मय जाप्ता पहुंचे मौके पर
-घायलों को एम्बुलेंस व पुलिस वाहन से पहुंचाया अस्पताल
-मृतकों के शव रखवाए मोर्चरी में
-NH-48 पर छीतरोली स्टैंड के पास हुआ हादसा