जयपुर : जयपुर में ACB की कार्रवाई हुई है. नगर निगम हैरिटेज का स्वास्थ्य निरीक्षक ट्रैप हुआ है. देव राणा को 6 हजार रुपए की घूस लेते हुए ACB ने पकड़ा है.
सफाई कर्मचारी की हाजिरी लगाने की एवज में घूस मांग रहा था. नगर निगम हैरिटेज के वार्ड 93 कार्यालय में कार्रवाई हुई है.
जयपुर में ACB की कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) November 12, 2024
नगर निगम हैरिटेज का स्वास्थ्य निरीक्षक ट्रैप, देव राणा को 6 हजार रुपए की घूस लेते पकड़ा, सफाई कर्मचारी की हाजिरी...#Jaipur #ACB #ACBTrap #JaipurHeritageNigam @nagar_jaipur @RajGovOfficial pic.twitter.com/8rvwHyHqd6