जयपुर: राजस्थान में दलित वोट बैंक प्रभावी है. लोकसभा चुनाव मैं बीजेपी को इस वोट बैंक ने झटका दिया. दौसा विधानसभा उप चुनाव में भी ऐसा हुआ. बीजेपी अब संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के जरिए दलित वर्ग के बीच संदेश देना चाहती है. राज्य स्तर पर बीजेपी का जन्म जयंती सम्मान अभियान जारी है. अभी राजस्थान में SC रिजर्व 34सीटों में से 22सीटों पर बीजेपी के विधायक है.
बीजेपी का बाबा साहेब संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के तहत 15 से 25 अप्रैल तक भाजपा की ओर से प्रदेश की सभी नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम, पंचायत, जिला स्तर सहित करीबन 250 स्थानों पर प्रबुद्धजन संगोष्ठिया होगी. दलित वोट बैंक के मद्देनजर भी बीजेपी की ये पहल बेहद अहम है. राजस्थान में दलित वोट बैंक 17फीसदी से अधिक है. बीजेपी की राजस्थान में सत्ता आने का एक बड़ा कारण दलित मतदाता भी रहे जिन्होंने कांग्रेस से छिटक कर बीजेपी को जीताया था. एससी रिजर्व 34 सीटों में से बीजेपी ने 22 पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस को 11 सीटों से संतोष करना पड़ा था. एससी के लिए आरक्षित एक सीट पर निर्दलीय ऋतु बनावत ने चुनाव जीता हालांकि वो भी बीजेपी विचारधारा को फॉलो करती रही रही. इसी तरह 25 एसटी सीटों में से बीजेपी ने 12 पर कब्जा किया था जबकि कांग्रेस को 10 सीटें ही मिली थी जबकि ST को कांग्रेस का परंपरागत वोट माना जाता रहा है.
बीजेपी के दलित विधायक
प्रेम चंद बैरवा - दूदू
मदन दिलावर - रामगंज मंडी
जोगेश्वर गर्ग - जालोर
मंजू बाघमार - जायल
जितेंद्र गोठवाल - खंडार
अनिता भदेल - अजमेर दक्षिण
अर्जुन लाल गर्ग - बिलाड़ा
अर्जुन लाल जीनगर - कपासन
आदु राम मेघवाल - चौहटन
कालूराम - डग
कैलाश वर्मा - बगरु
गोवर्धन वर्मा - धोद
बहादुर सिंह कोली - वैर
रमेश खींची - कठूमर
राधेश्याम बैरवा - बारां अटरु
रामसहाय वर्मा - निवाई
लक्ष्मण राम - मेड़ता
लाला राम बैरवा - शाहपुरा
विक्रम बंशीवाल - सिकराय
विश्वनाथ मेघवाल - खाजूवाला
रामवतार बैरवा - चाकसू
शोभा चौहान - सोजत
-- प्रेम चंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री बनाकर भजन लाल सरकार ने संदेश दिया
- मदन दिलावर को शिक्षा मंत्रालय जैसा अहम महकमा मिला
- जोगेश्वर गर्ग को विधानसभा में सरकारी मुख्य सचेतक बना कर संदेश दिया गया
- दलित महिला फेस डॉ मंजू बाघमार को राज्य मंत्री बनाया गया
बीजेपी अपने कार्यक्रमों के जरिए राज्यव्यापी दलित वर्ग के बीच राजनीतिक और सामाजिक सन्देश देने में जुटी है. बीजेपी के नेता बढ़ चढ़ कर बाबा साहेब से जुड़े कार्यक्रमों को सफल बनाने में जुटे है चाहे अम्बेडकर प्रतिमाओं की साफ सफाई हो या संगोष्ठियां.
राजस्थान बीजेपी के दलित चेहरों का केंद्रीय सियासत में अहम स्थान है. बीकानेर से बीजेपी के दलित सांसद अर्जुन राम मेघवाल मोदी सरकार में लगातार मंत्री है और अभी कानून मंत्रालय के स्वतंत्र चार्ज के साथ ही संसदीय कार्य को भी संभाल रहे. बीजेपी दलित वर्ग के बीच संदेश देने के लिए भरसक प्रयासों में जुटी है. यही कारणहै कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मन्दिर गमन और गंगा जल से धोने से जुड़े बीजेपी के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के कृत्य को बीजेपी ने गलत मानते हुए पार्टी से निकाला दिया. बीजेपी के दिग्गज नेता भी लगातार साफ संदेश दे रहे है कि आरक्षण के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होगा. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सरकार की नीतियों के जरिए दलित वर्ग के बीच संदेश देने का काम किया है.