जयपुर: जालोर में ACB बड़ा ट्रैप किया गया. 50 हजार रुपए की घूस लेते तथाकथित पत्रकार को ट्रैप किया है. अखबार में खबर नहीं छापने की एवज में घूस मांगी थी. साथ ही सरकारी कार्य में दलाली का भी वादा किया. ACB डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देश में कार्रवाई हुई. ACB DIG राजेंद्र गोयल की मॉनिटरिंग में कार्रवाई हुई.
#Jalore: ACB बड़ा ट्रैप
— First India News (@1stIndiaNews) June 26, 2024
50 हजार रुपए की घूस लेते तथाकथित पत्रकार ट्रैप, अखबार में खबर नहीं छापने की एवज में मांगी थी घूस, साथ ही सरकारी कार्य में दलाली का भी किया वादा...#RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap @navinsharmabki pic.twitter.com/Y2ha2VaBw0