जोधपुरः जोधपुर में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. हरियाणा के गुरुग्राम के ASI को ट्रैप किया है. क्राइम ब्रांच वल्लभ विहार के ASI प्रवीण को ट्रैप किया है. ACB ने 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा है.
रिमांड में परेशान नहीं करने व मदद करने की एवज में घूस मांगी थी ऐसे में मामले की सूचना पर एसीबी ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB ASP पारस सोनी ने कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB DG गोविंद गुप्ता, ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्रवाई हुई.