नई दिल्लीः एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है. एक्ट्रेस ने अपने जिंदगी की नई शुरुआत की है. जी हां समांथा रुथ प्रभु ने बॉयफ्रेंड राज निदिमोरू संग दूसरी शादी की है. जिसको लेकर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. लाल साड़ी में समांथा ने राज निदिमोरू संग फोटो शेयर की है. फोटो के कैप्शन में लिखा- 1.12.2025.
एक्ट्रेस ने आज के दिन 1 दिसंबर को राज निदिमोरू संग शादी की है. खास बात ये है कि उन्होंने अपनी इस शादी को काफी निजी रखा और फोटो शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया. कपल ने पूरे रीति-रिवाज के साथ मंदिर में शादी की है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों ने मंदिर में ये शादी की है. जहां सभी रस्में निभाई गई.
काफी समय से कर रहे थे डेटः
बता दें कि समांथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे ऐसे में काफी समय से उनकी शादी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि क्या एक्ट्रेस शादी कब करेगी. इसी बीच उन्होंने आज ये इंतजार खत्म कर दिया है. वहीं इससे पहले साल 2017 में उनकी शादी एक्टर नागा चैतन्य से हुई थी लेकिन वो ज्यादा नहीं चली और 2021 में तलाक हो गया.